केसरिया। प्रखंड अंतर्गत ताजपुर पटखौलिया वार्ड संख्या-7 में अतिक्रमण हटाने गई टीम को बैरंग लौटना पड़ा।

अतिक्रमणकारी व पुलिस पदाधिकारी के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद टीम ने वापस लौटना मुनासिब समझा। हालांकि, टीम ने अतिक्रमकारियों द्वारा कार्रवाई में की गई बाधा उत्पन्न पर वरीय पदाधिकारियों से दिशा-निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की बात कही।
मिली जानकारी के अनुसार, ताजपुर पटखौलिया वार्ड संख्या 7 स्थित गैरमजरूआ जमीन पर कुछ लोगों ने घर बना रखा था। इसको लेकर अतिक्रमणवाद चल रहा था।
शुक्रवार को न्यायालय से प्राप्त आदेश पर दंडाधिकारी सह सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा व प्रभारी थानाध्यक्ष गौरी कुमारी दल-बल व जेसीबी के साथ अतिक्रमण खाली कराने पहुंचे।
जैसे ही अतिक्रमणकारियों ने प्रशासनिक टीम को देखा, इसके बाद वे उग्र हो गए।
प्रशासनिक टीम के साथ तीखी नोंकझोंक की। स्थिति बिगड़ने के बाद अतिक्रमण खाली कराने गई पूरी टीम को बैंरंग वापस लौटना पड़ा।
सीओ ने कहा कि पुलिस बल की संख्या कम होने से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। अतिक्रमणकारियों ने सरकारी कार्य में बाधा डाला है। इसको लेकर वरीय पदाधिकारियों से दिशा-निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments