गोपालगंज से चालक को गोली मारकर लूटी गई तेल टैंकर मोतिहारी से बरामद

गोपालगंज से चालक को गोली मारकर लूटी गई तेल टैंकर मोतिहारी से बरामद

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

केसरिया। गोपालगंज के महम्मदपुर क्षेत्र से चालक को गोली मारकर लूटी गई तेल टैंकर को केसरिया पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया।

32

पुलिस लूटी गई तेल टैंकर को केसरिया-खजुरिया मार्ग के टोला स्थित एक होटल के समीप से बरामद किया।

वहीं अपराधियों की गोली से घायल कानपुर (यूपी) निवासी चालक विक्रम सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल, मोतिहारी भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, राइस ब्रांड तेल लेकर टैंकर (यूपी85एएफ-9736) उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद से चकिया के लिए चली।

इस बीच महम्मदपुर स्थित आदर्श राज लाइन होटल के समीप अपराधियों ने चालक की गोली मारकर जख्मी कर दिया।

इसके बाद घायल चालक विक्रम सिंह व खलासी शिबू को बंधक बना लिया है और उसी वाहन में बैठकर अपराधी भाग निकलें। इस क्रम में केसरिया टोला के समीप लोगों को देख बंधक बने चालक व खलासी ने जोर से आवाज दी।

इसके बाद अपराधी टैंकर छोड़ भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को इलाज को लेकर अस्पताल भेज दिया।

इधर, प्रभारी थानाध्यक्ष गौरी कुमारी ने बताया कि चालक से लूटी गई 35 हजार रुपया, लूट का मोबाइल के अतरिक्त एक मैगजीन, दो कारतूस सहित अन्य समान बरामद किया गया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम