परिवहन क्षेत्र के मजदूरों के लिए अब तक किसी सरकार ने नहीं की सामाजिक सुरक्षा योजना लागू: शकील
मोतिहारी। ऑटो रिक्शा चालक संघ ने रविवार को समारोह पूर्वक चालक दिवस मनाया। शहर के बलुआ चौक स्थित ऑटो पड़ाव परिसर में चालक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष शकील राजा ने की।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वाहन चालक, जिन्होंने कोरोना काल में मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर लोगों की जान बचाई है।
उन सभी चालकों की जिंदगी सड़क पर गुजरती है। उनका विश्राम व जलपान सड़क पर ही होता है। ऐसे परिवहन क्षेत्र के मजदूरों के लिए आजादी के बाद से अब तक किसी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजना को लागू नहीं किया है।
इनके लिए वेलफेयर बोर्ड का गठन होना चाहिए। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार के प्रदेश महासचिव राजकुमार झा के निर्देश पर सभी जिलों में चालक दिवस मनाया जा रहा।
इस मौके पर दुर्घटनाओं में घायलों को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाने वाले, यात्रियों के छूटे हुए सामानों को घर तक पहुंचाने वाले, यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार के साथ यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने वाले चालकों को सम्मानित किया गया।
मौके पर संघ के उपाध्याक्ष श्याम पटेल, जिला मंत्री संजय साह, उप कोषाध्यक्ष उज्जवल सिंह, जिला सह मंत्री विकास शर्मा, उपाध्यक्ष समसुल आलम, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन, अम्मू सिंह, आकाश मल्होत्रा, बबलू राम, रंजित कुमार, सूरज पटेल, मोनू खान, विक्की, पप्पू आलम, रहीम देवान, तपेसर महतो, हमराज हाशमी, जगदीश, संजय चौधरी, पवन ठाकुर, प्रभु, उमेश, अंसार, रंजन सहनी, संतोष सहनी, हरेंद्र, तैयब अंसारी, प्रदीप सहनी, विजय शाह, देवेंद्र तिवारी, राजू, मुस्तकीम, सुधन, गुड्डू आलम, सोहेल अख्तर, राजेश साह आदि उपस्थित थे।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments