इस्ट चंपारण लियो क्लब ने लगाया शिविर, 45 आंख, तो 30 दांत के मरीजों की हुई जांच

इस्ट चंपारण लियो क्लब ने लगाया शिविर, 45 आंख, तो 30 दांत के मरीजों की हुई जांच

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

मोतिहारी। प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर भरौलिया में ईस्ट चंपारण लियो क्लब ने नि:शुल्क आंख व दांत जांच शिविर लगाया।

35

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

एमएच लहान नेत्रालय के आई सर्जन डॉ शरद हेमंत मिश्रा एवं जीवधारा लक्ष्मी डेंटल एंड ट्रामा क्लिनिक के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ नितेश कुमार ने मरीजों की जांच की। वहीं उचित परामर्श भी दिए।

चिकित्सकों ने 45 आंख, तो 30 दांत के मरीजों की जांच की। शिविर में पहुंचे चिकित्सकों के अन्य सहयोगियों ने भी मरीजों को इलाज संबंधित उचित परामर्श दिए। जांच के बाद आंख व दांत दोनों के मरीज चिकित्सकों द्वारा जांच व मिले उचित परामर्श के बाद संतुष्ट नजर आएं।

शिविर में पहुंचे आंख के मरीजों में मोतियाबिंद के सर्वाधिक थे। शिविर शुरू होने से लेकर समाप्ति तक लियो क्लब के पदाधिकारी व सदस्य सक्रिय रहे। मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा।

इससे पहले शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पवन पुनीत चौधरी, लियो क्लब के अध्यक्ष शुभम गुप्ता एवं चिकित्सकों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्धाटन किया।

65

इस्ट चंपारण लियो क्लब के उपाध्यक्ष शुभम सुधीर सर्राफ ने बताया कि क्लब अपने सामाजिक कार्यो के दायित्व का लगातार निर्वहन कर रहा। शिविर का उद्देश्य था कि आर्थिक रूप से कमजोर लोग अपनी आंख की जांच फ्री में करवा सकें।

साथ ही रूपए एवं समय की बचत भी हो। मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष शुभम गुप्ता, सचिव रोहन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शुभम सुधीर सर्राफ, प्रबंध निदेशक अभिजीत कुमार एवं आर्यन कुमार मौजूद थे।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket