मुजफ्फरपुर। जिले के पान मसाला के थोक कारोबार से जुड़े ग्रीन केसरी व राजेश अग्रवाल समेत तीन कारोबारियों के ठिकाने पर बुधवार की सुबह आयकर की टीम छापेमारी को पहुंची।

छापेमारी के बाद कारोबारियों में हड़कंप मचा है। बताया गया कि सुबह करीब सात बजे पटना से आयकर की विशेष टीम शहर के कल्याणी केदारनाथ रोड व अखाडाघाट में करीब 15 से अधिक गाड़ियों के साथ धावा बोली।
कारोबारी के घर पर पहुंचने के बाद अधिकारियों ने बताया कि आयकर की टीम है। इसके बाद टीम के अधिकारी केदारनाथ रोड कल्याणी स्थित कारोबारी ग्रीन केसरी के घर में प्रवेश कर सर्वे शुरू की।
टीम अखाडाघाट में कारोबारी राजेश अग्रवाल के घर पर छापेमारी को पहुंची। दोनों कारोबारियों के घर पर आयकर की टीम जांच कर रही है।
आयकर अधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है। तथा तीसरी कार्रवाई जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माली गली में व्यवसायी प्रदीप कुमार शर्मा के घर आयकर विभाग की टीम पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।
सुबह-सुबह मुजफ्फरपुर के कई व्यवसायियों के घर आयकर विभाग दबिश से व्यवसायी मंडी में हड़कंप मच गया है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments