मोतिहारी। थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आ रही। गायघाट पंचायत के रामनगर गांव में रविवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीण स्तब्ध हैं। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को गांव में भूमि विवाद में जमकर मारपीट हुई।
इसमें दोनों पक्ष में इंद्रदेव यादव व दूसरे पक्ष के जमादार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की गंभीरावस्था को देखते हुए हरसिद्धि में प्राथमिक इलाज के लिए लाया गया।
जहां चिकित्सकों ने मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। स्थिति में सुधार नहीं होने पर दोनों को पटना रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान इंद्रदेव यादव की मौत हो गई। जबकि, जमादार यादव इलाजरत हैं।
पटना में इंद्रदेव यादव की मौत की सूचना मिलते ही घर में चित्कार मच गया। थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के इंद्रदेव यादव की मौत इलाज के क्रम में पटना में हो गई।
वहीं जमादार यादव का इलाज चल रहा है। फिलहाल जमादार यादव द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है। वहीं मृतक इंद्रदेव यादव के परिवार के किसी सदस्य द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मामले में पुलिस की जांच जारी है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments