पटना। बिहार में मची सियासी हलचल के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है।

इससे पहले करीब 1:30 बजे बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी कोटे के सभी मंत्री राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौपेंगे।
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में बीजेपी के सभी 16 मंत्री गवर्नर को अपना इस्तीफा सौपेंगे।
फिलहाल सभी मंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर बाद बीजेपी के सारे मंत्री राजभवन के लिए रवाना होंगे।
इधर, कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान का बड़ा बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि सूबे में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार होंगे। नीतीश और तेजस्वी यादव का यह फैसला ऐतिहासिक फैसला है।
सब कुछ तय कर लिया गया है। नीतीश कुमार सीएम होंगे, जबकि डिप्टी सीएम की भूमिका तेजस्वी यादव निभाएंगे।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments