आफताब आलम, तुरकौलिया (मोतिहारी)। थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही। कवलपुर के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई।

मृतक मुरारपुर पंचायत के ओरैया गांव का दानिश आलम (18) वर्ष बताया जा रहा। जबकि, घटना में दो युवक घायल हो गएं। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही। यह घायल युवक दूसरी बाइक पर सवार था। इसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं दानिश आलम के बाइक पर पीछे बैठा युवक की हालत ठीक बताई जा रही।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
दानिश की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवारिक सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना करीब 10.00 बजे की बताई जा रही। मोतिहारी-अरेराज रोड अंतर्गत कवलपुर में दोनों ओर से तेज रफ्तार में आ रही बाइक में जोरदार टक्कर हो गई।
घटना में एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, दो घायल हो गएं। घटनास्थल पर लोगों की भाड़ी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दी।
परिजन पहुंचते ही बिलख पड़े। परिवार के सदस्यों ने बताया कि दानिश अपने घर से दवा लेने के लिए मोतिहारी जा रहा था। इस क्रम में यह घटना घटी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन जाम हटाने को लेकर सक्रिय थी।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments