इस्ट चंपारण लायंस क्लब ने लगाया शिविर,  कहा- पीड़ित मानवता की सेवा में रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं

इस्ट चंपारण लायंस क्लब ने लगाया शिविर, कहा- पीड़ित मानवता की सेवा में रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

मोतिहारी। इस्ट चंपारण लायंस क्लब ने शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सदर अस्पताल रोड स्थित रेडक्रॉस परिसर में आयोजित शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

 

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

5

 

इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सभापति ई.विभूतिनारायण सिंह ने इस्ट चंपारण लायंस क्लब के योगदान की सराहना की।

 

साथ ही क्लब को सामाजिक कार्यों में अप्रतिम योगदान बताया। कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा में रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है।

 

क्लब के प्रेसिडेंट विनय देवकुलियार ने रक्तदान को महादान बताया। क्लब के सचिव लोकेश गुप्ता ने कहा कि क्लब समय-समय पर समाज के जरूरतमंदों के लिए रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर लगाता रहेगा।

 

6

 

समाज में जरूरतमंदों के लिए आगे खड़ा होना क्लब की पहली प्राथमिकता है। मौके पर क्लब के मनोज जायसवाल, विजय अग्रवाल, अमित सेन, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक नारायण, पूर्व अध्यक्ष सुधांशु रंजन, सुजीत सिंह, सुधीर गुप्ता, आलोक कुमार, डॉ सच्चिदानंद पटेल, पवन पुनीत चौधरी, डॉ. राजकिरण, सुकृत सिन्हा आदि ने अपनी सहभागिता दी।

 

क्लब के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता कौशल सिंह, अजीत कुमार, दिनेश कुमार, संजीत सहनी, संजय कुमार उर्फ टून्नाजी, दीपक पांडेय, सलीम अहमद उर्फ पप्पू, अतुल कुमार राज आदि ने रक्तदान किया। जानकारी क्लब के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने दी।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket