कांग्रेस नेता विश्वजीत कदम से मिले मुख्यमंत्री शिंदे, अटकलों का बाजार गर्म
मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को पुणे के भारती अस्पताल में जाकर कांग्रेस नेता विश्वजीत कदम से मुलाकात की।
दोनों नेताओं के बीच तकरीबन एक घंटे तक गोपनीय चर्चा हुई। इस मुलाकात के बारे में दोनों नेताओं की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया है। इसके कारण इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म है।
विश्वजीत कदम कांग्रेस के दिवंगत नेता पतंगराव कदम के बेटे हैं। प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में शुमार विश्वजीत कदम उद्धव सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिंदे का आज उनसे मिलने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित नहीं था। शिंदे ने आज अचानक पुणे के अस्पताल में जाकर विश्वजीत कदम से मुलाकात की।
उल्लेखनीय है कि शिवसेना से बगावत कर भाजपा के साथ मिलकर शिंदे ने सरकार बनाया। शिंदे ने कहा था कि उनके साथ कई कांग्रेस नेता तथा विधायक आने के लिए तैयार हैं। इस मुलाकात के बाद विश्वजीत कदम के बारे में जल्द कांग्रेस छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments