
पटना। सूबे में नई सरकार बन गई है। आज मंत्रिमडल का विस्तार होगा। इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।

सुबह से ही राजभवन में शपथ लेने वाले विधायक पहुंचने शुरू हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए हैं।
सीएम नीतीश से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राजभवन पहुंचे। तेजस्वी यादव के साथ राबड़ी देवी भी राजभवन पहुंची है।
मंत्री पद की शपथ लेने वाले महागठबंधन के घटक दलों के विधायक भी राजभवन चुके हैं। राजभवन में आरजेडी, कांग्रेस और जेडीयू की ओर से मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक पहुंच चुके हैं।
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी राजभवन में मौजूद हैं। मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के साथ अन्य विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।
बता दें कि नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
तेजस्वी यादव दूसरी बार राज्य के डिप्टी सीएम बने। नीतीश कुमार को 24 अगस्त को विधानसभा में बहुमत साबित करना है। महागठबंधन में छोटे-बड़े मिलाकर कुल सात दल शामिल हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments