पटना। शिक्षक अभ्यर्थियों पर सोमवार को हुए लाठीचार्ज के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है।
.jpg)
भाजपा के राज्यसभा सांसद सह सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लाठीचार्ज को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।
कहा है कि 20 लाख नौकरी देने का वादा करने वाली सरकार शिक्षक भर्ती की मांग करने पर छात्रों पर लाठीचार्ज करवा रही। उन्होंने शिक्षक बहाली में हुई देरी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि छात्रों की जायज मांग को अविलंब पूरा करने के बजाय सरकार ने उन पर लाठीचार्ज करवाया। उन्होंने कहा कि नए शिक्षा मंत्री 20 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा करते हैं, जबकि शिक्षक की नौकरी मांगने वालों पर डंडे बरसाए जाते हैं।
तेजस्वी प्रसाद यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा कर युवाओं से वोट लिये थे, लेकिन महागठबंधन सरकार की तीन कैबिनेट बैठकों के बाद भी किसी को नौकरी नहीं मिली।
सुशील मोदी ने पूछा है कि आरजेडी ने अपने घोषणा पत्र में समान काम- समान वेतन का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ ? उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि किस विभाग में कितनी रिक्तियां हैं और कितने नये पद सृजित किये गए ?
सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने 4.5 लाख रिक्त पदों पर भर्ती करने और 5.5 लाख नए पद सृजित कर सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। लेकिन, अब सत्ता मिलने पर वे नौकरी की जगह रोजगार की बात कर लोगों को धोखा दे रहे हैं।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments