.jpg)
मुंबई। महाराष्ट्र विधान भवन परिसर में बुधवार को एक दूसरे के विरुद्ध प्रदर्शन करते समय सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायक आपस में भिड़ गए।
शिंदे समूह के विधायक महेश शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक अमोल मिटकरी के बीच मारपीट की नौबत आ गई।
नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने बीच बचाव करके विपक्षी विधायकों को हटा दिया, जिससे स्थिति शांत हो सकी।मानसून सत्र के आज पांचवें दिन सत्तापक्ष के विधायक सुबह दस बजे से विपक्षी विधायकों के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे।
इसके बाद विपक्षी विधायक साढ़े दस बजे विधानभवन की सीढ़ियों पर आंदोलन करने आ गए। इसके बाद विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान राकांपा विधायक अनिल भानुदास पाटिल गाजर की माला पहन कर मौके पर आए और नारेबाजी करने लगे।
इसके बाद शिंदे समूह के विधायक महेंद्र शिंदे सहित कुछ विधायकों गाली गलौच शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ के विधायकों की भिड़ंत हो गई।
नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने तत्काल विपक्षी विधायकों को वहां से हटा दिया, जिससे स्थिति शांत हो सकी।
इसके बाद अजीत पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलकर सत्तापक्ष के विधायकों को समझाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अजीत पवार से कहा कि वे इस शिकायत को गंभीरता से ले रहे हैं और विधायकों को समझाएंगे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments