पटना। आरजेडी नेताओं पर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर राष्ट्रीय जनता दल लगातार हमलावर है।

आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने शुक्रवार को बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है।
कहा कि बीजेपी सीबीआई और केंद्रीय एजेंसियों को जमाई के तौर पर इस्तेमाल कर रही। विश्वास मत पर सदन में चर्चा हो रही थी, उस दिन आरजेडी के नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी करवाया गया।
केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग केंद्र में बैठी बीजेपी लंबे अर्से से करती आई है, लेकिन बिहार में तो सारी नैतिकता ही खत्म कर दी।
भारतीय जनता पार्टी सत्ता से बाहर हुई तो आरजेडी के नेताओं को डराने धमकाने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही। तेजस्वी यादव का साथ नहीं देने के लिए आरजेडी के नेताओं पर दबाव बनाया गया।
जनता सब देख रही है। राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद ने कहा कि गुड़गाव मॉल को लेकर भ्रम फैलाकर तेजस्वी यादव को बदनाम किया जा रहा है।

मीडिया वालों ने अब तक तेजस्वी यादव से माफी नहीं मांगी है। उन्होंने कहा कि हम सबके पास सारे सबूत हैं, मीडिया को गलत खबर चलाने के लिये माफी मांगनी चाहिए।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments