
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी 08 से 25 सितंबर तक खेले जाने वाली दलीप ट्रॉफी में दक्षिण जोन की कप्तानी करेंगे।
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। दक्षिण क्षेत्र की टीम में अनुभवी मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे को भी शामिल किया गया है।
साथ ही युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, बाबा इंद्रजीत, आर साई किशोर, रिकी भुई जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं। ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम भी टीम में शामिल किए गए हैं।
टीम में कर्नाटक के चार, हैदराबाद के तीन, तमिलनाडु, आंध्रा, केरला और गोवा के दो-दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
भारतीय घरेलू क्रिकेट का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 08 से 25 सितंबर के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी में खेला जाएगा।
तमिलनाडु के तीन शहर चेन्नई, सलेम और कोयंबटूर इसकी मेजबानी करेंगे। फाइनल 21 से 25 सितंबर के बीच कोयंबटूर में होगा।
दक्षिण क्षेत्र की टीम- हनुमा विहारी (कप्तान) (हैदराबाद), मयंक अग्रवाल (उप कप्तान) (कर्नाटका), रोहन कुन्नुमल (केरला), मनीष पांडे (कर्नाटक), देवदत्त पड़िक्कल (कर्नाटक), बाबा इंद्रजीत (तमिलनाडु), एकनाथ केरकर (गोवा), रिकी भुई (आंध्रा), साई किशोर (तमिलनाडु), कृष्णप्पा गौतम (कर्नाटक), बसिल थंपी (केरला), रवि तेजा (हैदराबाद), वी सी स्टीवन (आंध्रा), तनय त्यागराजन (हैदराबाद), लक्ष्य गर्ग (गोवा)।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments