
मोतिहारी। केसरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चांद परसा गांव के युवक की अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

मृतक की पहचान प्रभु सिंह (35) वर्ष के रूप में हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल की। फिलहाल घटना का कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की अल्स्सुबह ग्रामीणों की नजर सड़क किनारे खून से लथपथ शव पर पड़ी।
इसके बाद चांद परसा गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मोतिहारी भेज दिया।
घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। मृतक के पिता भी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण भी कुछ नहीं बोल रहें।
बताते चले कि चांद परसा गांव के वार्ड संख्या-13 सरहे पुल के समीप से पुलिस ने शव बरामद किया। युवक के शरीर पर चाकू के कई निशान मिले हैं।
केसरिया थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद द्वारा बताया गया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments