मोतिहारी। पकड़ीदयाल अनुमंडल अंतर्गत चोरमा पथ पर हुई सड़क हादसा में एक महिला की मौत हो गई। जबकि, चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान इलाराम चौक, बेतिया निवासी राबड़ी देवी (50) वर्ष के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मोतिहारी भेज दिया है।
घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है। चालक को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, चोरमा पथ पर विपरित दिशा से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। इससे पिकअप पलट गई।
घटना शुक्रवार की करीब 11 बजे की है। सूचना पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सरफराज अहमद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
इसके बाद जेसीबी मंगाया गया और पिकअप उठाया गया। तब तक दबी महिला की मौत हो गई थी।

मृतक राबड़ी देवी बेतिया की बताई जा रही है। घायल चालक को इलाज के मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक चालक की पहचान नहीं हो पाई थी।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments