बिहार में मां ने बेटा न होने की घुटन में तीन बेटियों को मार डाला, गिरफ्तार

बिहार में मां ने बेटा न होने की घुटन में तीन बेटियों को मार डाला, गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

पटना। बिहार में बक्सर जिले के ब्रह्मपुर स्थित गायघाट गांव में एक मां ने अपनी ही तीन मासूम बच्चियों की हत्या कर दी।

local people after incident buxar_bihar_432

तीन दिन पहले ही आरोपित महिला की देवरानी को बेटा हुआ था। खुद के बेटा नहीं होने पर वह डिप्रेशन में थी और फिर गुरुवार देर रात सोते वक्त तीन बच्चियों की गला दबाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित महिला ने पुलिस के सामने तीनों लड़कियों की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल ली है।

आरोपित की पहचान पिंकी देवी के रूप में हुई है। उसका पति सुनील कुमार यादव बाहर नौकरी करता है।

बीती देर रात को उसने 11 साल की बेटी पूनम कुमारी, 8 साल की बबली और 6 साल की रोनी उर्फ खूशबू को बारी-बारी से मार डाला।

बक्सर एएसपी ने शुक्रवार को बताया कि आरोपित महिला की तीन बेटियां थी। एक भी बेटा नहीं होने से वह डिप्रेशन में थी।

तीन दिन पहले जब उसकी देवरानी को बेटा हुआ, तो वह अंदर ही अंदर घुटने लगी। इसके बाद उसने बेटियों की जान लेने का खौफनाक कदम उठा लिया।

आरोपित महिला को पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। इस वारदात से गांव के लोग भी हैरान हैं।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम