इंफाल। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले जदयू के पांच विधायक पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए हैं।

इस संबंध में पांचों विधायकों ने मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से संविधान की 10 वीं अनुसूची के प्रावधानों के अनुसार जदयू के बदले उन्हें भाजपा विधायक के रूप में मान्यता देने का आग्रह किया है।
जदयू छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में थांगमेइबेंद निर्वाचन क्षेत्र के विधायक खुम्पसम जय किशन, टिपाईमुख निर्वाचन क्षेत्र से ग्रुशांगलू के सनाटे, जिरीबाम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक असाबउद्दीन, वांगखेई निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थंगजाम अरुण कुमार और चुराचांदपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक एलएम खाउटे शामिल हैं।
इधर, जदयू विधायक के भाजपा में शामिल होने को तगड़ा छटका माना जा रहा। इस पर बिहार में सियासत भी तेज हो गई है। भाजपा नेता सुशील मोदी ने बड़ी बात कह डाली है।
उन्होंने कहा है कि जेडीयू मुक्त होगा बिहार। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने लिखा है कि अरूणाचल के बाद मणिपुर भी जेडीयू मुक्त होगा।
बहुत जल्द लालूजी बिहार को भी जेडीयू मुक्त कर देंगे। इस पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि सपनें न देखें। 2024 में देश जुमलेबाजों से मुक्त होगा। इंतजार कीजिए।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments