मोतिहारी में निजी नर्सिंग होम में इलाजरत प्रोफेसर की मौत के बाद परिजनों का भड़का आक्रोश
मोतिहारी। सुगौली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत प्रोफेसर की मौत हो गई। घटना रविवार की देर रात की है।

इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों ने चिकित्सकों पर साजिश का आरोप लगाया। परिजनों के आक्रोश को देख चिकित्सक क्लिनिक छोड़ फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा गांव के प्रो. दिनेश सिंह के रूप में हुई है।
मृतक सुगौली एसपी नायक महाविद्यालय में संगीत के प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। बताया जाता है कि प्रोफेसर ने स्टेशन चौक स्थित एक निजी क्लिनिक में हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराया।
इस क्रम में उनकी मौत हो गई। प्रोफेसर की मौत के बाद चिकित्सक फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया।
सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र द्वारा बताया गया है कि घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।
परिजनों की ओर से फिलहाल आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments