पटना। सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार की राज एक्शन में नजर आएं। उन्होंने पीएमसीएच का आधी रात को अचानक निरीक्षण किया।

यहां पहुंचते ही उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल देखकर अधिकारियों पर जमकर बरसे। डिप्टी सीएम के अचानक निरीक्षण से अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा गया।
तेजस्वी यादव यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल देखकर भड़क गए। उन्होंने चिकित्सकों की जमकर क्लास लगा दी। उनके अचानक अस्पताल में देख हर कोई हक्का-बक्का नजर आया।
तेजस्वी यादव ने रात में पीएमसीएच का दौरा किया। बताया जाता है कि मरीजों ने तेजस्वी यादव के सामने काफी शिकायत रखी थी।
इससे तेजस्वी यादव काफी नाराज हुए और उन्होंने लोगों की शिकायतें भी नोट की। इसके बाद तेजस्वी ने खुद इस पर एक्शन लिया और वे सीधे पीएमसीएच पहुंच गए।
बुधवार को तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य के सभी बड़े अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में जिले भर के अधिकारियों को बुलाया गया है।
आज तेजस्वी यादव स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करेंगे। तेजस्वी ने हॉस्पिटल में काफी गंदगी देखी, जिससे वे काफी नाराज हुए। इस पर एक्शन लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments