नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले वाले टी-20 विश्व कप 2022 के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है।

टीम की कमान स्कॉट एडवर्ड्स को सौंपी गई है। टीम में रोएलोफ वैन डेर मेर्वे को भी शामिल किया गया है। जिन्होंने आखिरी बार नवंबर 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था।
मुख्य कोच रेयान कुक ने कहा है कि हमने आगामी टी-20 विश्व कप के लिए युवाओं और अनुभव के रोमांचक मिश्रण के साथ एक संतुलित टीम बनाई है।
सुपर लीग में खेलने का अनुभव टीम को अच्छी स्थिति में खड़ा करेगा और इन प्रदर्शनों से अच्छा आत्मविश्वास लिया जा सकता है।
विदित हो कि क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिये नीदरलैंड ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। उसे नामीबिया, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।
विश्व कप के लिए नीदरलैंड की टीम इस प्रकार है
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगन वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बासडी लीड, पॉल वैन मीकेरेन, रोएलोफ वैन डेर मेर्वे, स्टीफन मायबर्ग, तेजा निदामनुरु, मैक्स ओडॉड, टिम प्रिंगल एवं विक्रम सिंह।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments