मोतिहारी में बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
विजय कुमार, रामगढ़वा (मोतिहारी)। पलनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कलिकापुर गांव में बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को खौफनाक सजा दी।

युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना बुधवार की देर रात की है। मिली जानकारी के अनुसार, युवक रात्रि में कलिकापुर गांव स्थित वकील बैठा के घर पहुंचा।
वकील बैठा की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि वह और उनका पुत्र 14 वर्षीय अमित कुमार सोए हुए थे। इस बीच चोर उनके बच्चे को ले जाने लगा। इस पर बच्चे ने शोर मचाया। लेकिन, युवक ने बच्चा का मुंह दबा दिया। ताकि, शोर बाहर न जाए।
तब तक उनकी आंखें खुल गई थी। इसके बाद अनिता देवी ने युवक को कसकर पकड़ लिया। अनिता देवी ने कहा कि मेरे साथ कुछ भी हो जाए, लेकिन अपने बच्चों का बाल बांका भी नहीं होने दूंगी।
इसके बाद युवक ने महिला पर कट्टा तान दिया। महिला ने जान की बाजी लगा दी और शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला की आवाज पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक की जोरदार पिटाई की। इससे उसकी मौत हो गई।
गुरूवार की सुबह पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से देसी कट्टा व कारतूस भी बरामद किया। जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

बताया जाता है कि युवक के खिलाफ किसी भी थाना में आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक की पहचान मेधु मुखिया के रूप में हुई है। वह पिछले 15 वर्षो से पलनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरखटवा गांव में अपनी बहन के यहां पर रह रहा था।
हालांकि, वह आदापुर थाना क्षेत्र के घोरमरवा गांव का निवासी था। अनिता देवी ने बताया है कि वह घर में फाटक काटकर घुसा था। युवक का मकसद उनके बच्चे की चोरी करना था।
पलनवा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। मामले की जांच चल रही है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments