गाजीपुर। गाजीपुर जिले के ग्राम मिट्ठापारा से होकर जाने वाली मऊ-वाराणसी हाई-वे पर गुरुवार की भोर में तेज रफ्तार कार ने सडक पर मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को रौंद दिया।

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग जख्मी हुए हैं। जिले के जंगीपुर थाने की पुलिस के मुताबिक, मिठ्ठापारा गांव निवासी अच्छेलाल यादव (45), विनोद यादव (40) और दिवाकर यादव (36) की मौत हो गई।
वहीं दो लोग मामूली चोटिल होकर बाल-बाल बच गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एक साथ तीन-तीन मौतों से गांव में कोहराम मच गया। मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। जंगीपुर थानाध्यक्ष के मुताबिक, वाराणसी-मऊ नेशनल हाई-वे पर प्रतिदिन भोर में लोग टहलते हैं।
गुरुवार की भोर में हाई-वे पर वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने टहलते लोगों को रौंद दिया। तीन लोगों ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया।
कार को कब्जे में ले लिया गया है। कार चालक फरार है। छानबीन में पुलिस को कार के अंदर से शराब की बोतलें, गिलास और एक पर्स भी मिला है।
जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments