दलीप ट्रॉफी: रहाणे ने नाबाद दोहरा शतक जड़ की वापसी

दलीप ट्रॉफी: रहाणे ने नाबाद दोहरा शतक जड़ की वापसी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नाबाद दोहरे शतक के साथ वापसी की है।

dullep trophy_ajinkya rahane_double century_478

रहाणे आईपीएल 2022 के बाद से ही चोटिल होने के कारण मैदान से दूर थे। उन्होंने शुक्रवार को वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए नॉर्थ ईस्ट के खिलाफ दलीप ट्रॉफी मैच में 207 रनों की शानदार नाबाद दोहरी शतकीय पारी खेली।

उनकी इस पारी की बदौलत वेस्ट जोन ने 2 विकेट पर 590 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। रहाणे के अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (113, 11x4, 5x6) और यशस्वी जायसवाल (228, 22x4, 3x6) ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं।

रहाणे तब बल्लेबाजी करने आए जब वेस्ट की टीम का स्कोर 1 विकेट पर 206 रन था। इसके बाद रहाणे-यशस्वी ने दूसरे विकेट के लिए 333 रन जोड़े।

दोनों खिलाड़ियों ने लेग स्पिनर अंकुर मलिक पर निशाना साधा। अंकुर की गेंदबाजी पर यशस्वी ने 57 रन बनाए, जबकि रहाणे ने 68 रन बनाए।

रहाणे ने दूसरे सत्र में 135 गेंदों में 100 रन बनाए, जबकि यशस्वी ने भी 321 गेंदों पर अपना पहला दोहरा शतक पूरा।

वह जोनाथन की गेंद पर बिश्वरजीत के हाथों कैच आउट हुए। रहाणे 207 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ राहुल त्रिपाठी भी 25 रन बनाकर नाबाद लौटे।

जवाब में समाचार लिखे जाने तक नॉर्थ ईस्ट की टीम केवल 86 रनों पर 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रही है। नॉर्थ ईस्ट के लिए विकेट कीपर आशीष थापा ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER