
मोतिहारी। छतौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहमानिया हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में एक मरीज की हुई मौत के बाद परिजनों ने हंगामा बरपा दिया।

आक्रोशित मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। हालांकि, आक्रोशितों को शांत कराने के मद्देनजर हॉस्पिटल प्रशासन ने बल प्रयोग किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस को भी स्थिति को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार, छतौनी थाना क्षेत्र स्थित रहमानिया हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई।
डेंगू की शिकायत मिलने के बाद मरीज को उक्त हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलौरा गांव निवासी 50 वर्षीय समालुदीन आंसारी को 13 सितंबर को रहमानिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
चिकित्सक ने कहा कि मरीज को डेंगू है। इसके बाद इसका इलाज शुरू हुआ। इस क्रम में शुक्रवार को मरीज की मौत हो गई। चिकित्सकों ने हत्या के पीछे की वजह हार्ट अटैक बताया।
इस बात से मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए। उनका कहना था कि जब डेंगू था, तो हार्ट अटैक कैसे हो सकता है। इसको लेकर बात इतना बढ़ गया कि आक्रोशित परिजनों ने तोड़-फोड़ शुरू कर दी।
इसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि, हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा बल प्रयोग के बाद मामला शांत हुआ। मौके पर पुलिस टीम मौजूद रही।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments