डेविस कप: नॉर्वे के खिलाफ विश्व ग्रुप मुकाबले के पहले दिन 2-0 से पिछड़ी भारतीय टेनिस टीम

डेविस कप: नॉर्वे के खिलाफ विश्व ग्रुप मुकाबले के पहले दिन 2-0 से पिछड़ी भारतीय टेनिस टीम

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

 

लिलीहैमर। भारतीय टेनिस टीम डेविस कप के विश्व ग्रुप I मुकाबले के पहले दिन घरेलू टीम नॉर्वे से 0-2 से पीछे हो गई।

davis cup 2022_india trail norway_109

 

प्रजनेश गुणेश्वरन को यूएस ओपन के सेमीफाइनलिस्ट कैस्पर रूड ने हराया, जबकि रामकुमार रामनाथन को विक्टर डुरासोविक ने हराया।

 

शुक्रवार को लिलेहैमर के हैकॉन्स हॉल में दो हार के साथ, भारत को अब प्रतियोगिता में बने रहने के लिए पांच मैचों के विश्व ग्रुप I मुकाबले में अपने सभी तीन मैच (दो एकल और एक युगल) जीतने की जरूरत है।

 

पहले दौर में विश्व के 335वें नंबर के खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने दुनिया के दूसरे नंबर के कैस्पर रूड के खिलाफ कुछ संघर्ष किया। 

 

लेकिन वो रूड के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और एक घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-4 से हार गए।

 

वहीं, भारत के सर्वोच्च रैंकिंग (275) वाले पुरुष एकल खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन दूसरे मैच में दुनिया के 325 वें नंबर के खिलाड़ी विक्टर डुरासोविक से एक घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-4 के अंतर से हार गए।

 

शनिवार को भारत के युकी भांबरी और साकेत माइनेनी की जोड़ी युगल मुकाबले में उतरेगी, जबकि प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन रिवर्स सिंगल्स मैचों में क्रमशः विक्टर डुरासोविक और कैस्पर रूड से भिड़ेंगे।

 

भारत को टाई जीतने और अगले साल होने वाले डेविस कप क्वालीफाइंग दौर में पहुंचने के लिए अपने तीनों मैच जीतने होंगे।

Related Posts

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम