बेगूसराय। जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र में मंझौल-बखरी सड़क पर सोमवार की दोपहर बस एवं बाइक की टक्कर में दो छात्रों की मौत हो गई।

जबकि, घटना में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घायल के संबंध में कुछ पता नहीं चल पाया है।
मृतक युवक की पहचान पहसारा निवासी जयशंकर ठाकुर के पुत्र आनंद कुमार एवं दिलीप महतो के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर थाना ले गई। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर पहसारा से युवक मोटरसाइकिल पर तेज गति से मंझौल की ओर जा रहे थे। रमौली गाछी मोड़ के समीप सामने से अनियंत्रित गति से आ रही जय जगदंबे बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई।
जिसमें अपाची बाइक पर सवार पहसारा निवासी पॉलिटेक्निक उत्तीर्ण छात्र आनंद कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र अभिषेक कुमार की मौत इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बस को क्षतिग्रस्त करने लगे, जबकि चालक फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पहुंचे नावकोठी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments