
मोतिहारी। कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा गांव में पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं धारदार हथियार से स्वयं भी खुदकुशी की कोशिश की।
घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही। जख्मी हालत में पति को इलाज के लिए निजी अस्पताल, मोतिहारी में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मोतिहारी भेज दिया है।
परिवारिक तनाव में घटना को अंजाम देने की वजह सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि महिला का पति नशे का आदी है। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात बृजकिशोर सिंह (65) वर्ष ने अपनी पत्नी उर्मिला देवी (60) वर्ष की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
इसके बाद स्वयं को धारदार हथियार से घायल कर जख्मी कर लिया। बृजकिशोर सिंह को पेट व गला में जख्म है। आननफानन में परिजन व ग्रामीणों ने बृज सिंह को इलाज के लिए निजी अस्पताल, मोतिहारी में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा, कि उसने इस प्रकार के विभत्स घटना को अंजाम क्यों दिया? मृतक महिला उर्मिला देवी के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments