नेपाल में मारा गया भारत में जाली नोट खपाने वाला आईएसआई एजेंट लाल मोहम्मद

नेपाल में मारा गया भारत में जाली नोट खपाने वाला आईएसआई एजेंट लाल मोहम्मद

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में आईएसआई एजेंट लाल मोहम्मद उर्फ मोहम्मद दर्जी की हत्या कर दी गई।

nepal1_637

भारत में जाली नोटों के बड़े आपूर्तिकर्ता ने कार से उतर कर भागने की कोशिश की तो उसे दौड़ा-दौड़ा कर गोलियां मारी गयी।

आईएसआई उसका इस्तेमाल में भारत में जाली नोटों की आपूर्ति के साथ आतंकी गतिविधियों के मददगार के रूप में भी करती थी।

काठमांडू के कागेश्वरी मनोहरा नगर पालिका क्षेत्र के गोथार में रह रहे आईएसआई का एजेंट लाल मोहम्मद कार से अपने घर जा रहा था।

रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उसके सिर, पेट व सीने में गोलियां दाग दी। गोलीबारी स्थल के पास लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात हमलावरों ने लाल मोहम्मद पर गोली चलाई।

लाल मोहम्मद ने कार से उतर कर भागने की कोशिश की तो उसे दौड़ा-दौड़ा कर गोलियां मारी गयी। लाल मोहम्मद को कई गोलियां मारकर अपराधी भाग निकले। गंभीर अवस्था में जख्मी लाल मोहम्मद को महाराजगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि लाल मोहम्मद पर गोलियां उसके घर के पास ही चलीं। उस पर गोलियां चलती देख उसे बचाने के लिए उसकी बेटी घर की छत से कूद गयी, लेकिन वह अपने पिता को बचा न सकी।

लाल मोहम्मद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट था। वह पाकिस्तान व बांग्लादेश से भारतीय जाली मुद्रा मंगाकर नेपाल से भारत भेजता था।

आईएसआई उसका इस्तेमाल में भारत में जाली नोटों की आपूर्ति के साथ आतंकी गतिविधियों के मददगार के रूप में भी करती थी। वह अन्य आईएसआई एजेंटों को नेपाल में शरण देने और उन्हें सभी संसाधन मुहैया कराने का काम करता था।

लाल मोहम्मद की गिनती नेपाल के हिस्ट्रीशीटर बदमाशों में होती थी। वर्ष 2007 में काठमांडू क्षेत्र के ही अनामनगर में जाली नोट कारोबारी पटुआ की हत्या के मामले में नेपाल पुलिस ने लाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया था।

उसे दस साल की सजा हुई थी। लाल मोहम्मद जुलाई 2017 में जेल से रिहा हुआ था। इसके बाद उसने कपड़ों का कारोबार शुरू किया था। पुलिस का दावा है कि उसकी हत्या गैंगवार के चलते की गई है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

हंगामे, लाठी-डंडे के बीच सम्पन्न हुआ राजद अति पिछड़ा एकता सम्मेलन हंगामे, लाठी-डंडे के बीच सम्पन्न हुआ राजद अति पिछड़ा एकता सम्मेलन
    सागर सूरज मोतिहारी : हंगामे, लाठी- डंडे और जम कर मारपीट के बीच मोतिहारी मे राजद के अतिपिछड़ा विंग
मोतिहारी में सोमेश्वर नाथ मंदिर में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव: महोत्सव को भक्तिमय करने पहुंची मशहूर गायिका सुश्री पूर्णिमा, भक्ति गानों पर झूमे लोग
चिता से उतारकर लड़की के शव के साथ सड़क जाम: मोतिहारी में परिजनों ने हरसिद्धि अरेराज मुख्य रोड पर किया हंगामा, दहेज हत्या का आरोप
गोपालगंज में चाचा पर बच्ची के साथ रेप का आरोप, मां ने दर्ज कराई प्राथमीकि, आरोपी युवक गिरफ्तार
मोतिहारी DM-SP ने किया केसरिया बौद्ध स्तूप का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश, केसरिया महोत्सव के तैयारी का भी लिया जायजा
ग्रामीण डाक सेवक की 100 सीट पर 98 का चयन: मोतिहारी में चयनित 98 अभ्यर्थियों को 98%, सभी के एक समान अंक, नाम पता भी गलत लिखा; विभाग को दिखी गड़बड़ी
मोतिहारी में संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता दुल्हन की मौत: भाई ने कहा- रात में वीडियो कॉल पर हुई बात, सुबह मिली मौत की सूचना

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER