
खुलासा: मोतिहारी में लड़की से पहले बनाया संबंध, शादी का दबाव बनाने लगी, तो चाकू मारकर कर दी हत्या
मोतीहारी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौतन गांव में एक लड़की की हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त राहुल कुमार राम मृतक की भाभी का भाई है। उसने अपने साथी के सहयोग से लड़की की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। 9 सितंबर को लड़की का शव घर से करीब एक किमी दूर गन्ना के खेत से पुलिस ने बरामद किया था।
घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ, अरेराज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान के जरिए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार राहुल कुमार ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है।
हत्यारे की निशानदेही पर पुलिस ने प्रयुक्त चाकू व खून से सना जींस पैंट बरामद किया है। पूछताछ में उसने बताया कि मृतक मेरी बहन की ननद थी। इससे उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान कई बार शारीरिक संबंध भी बनें।
5 सितंबर की सुबह अपने साथी सोनू कुमार के मोबाइल से फोन कर मृतक को गन्ना के खेत में बुलाया। शारीरिक संबंध बनाने के बाद मृतक शादी का दबाव बनाने लगी। इससे क्षुब्ध होकर गन्ने के खेत में ही सोनू के साथ लाए गए चाकू मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू एवं कपड़ा पुलिस ने बरामद कर लिया है। प्रेसवार्ता में एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि अपराधी के विरूद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोरतम सजा दिलाई जाएगी।
हत्यारा कोटवा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव के राजकिशोर राम का पुत्र है। अभियान में एसडीपीओ अरेराज रंजन कुमार, संग्रामपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार, कोटवा थानाध्यक्ष अनुज कुमार, पलनवा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान आदि शामिल थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News


Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments