ब्रिटेन में प्रदर्शनकारी को चीनी दूतावास में घसीट कर पीटा, प्रधानमंत्री चिंतित

ब्रिटेन में प्रदर्शनकारी को चीनी दूतावास में घसीट कर पीटा, प्रधानमंत्री चिंतित

लंदन/ ब्रिटेन के शहर मैनचेस्टर में स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास पर प्रदर्शन कर रहे एक व्यक्ति को दूतावास में घसीट कर पीटा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने गंभीर चिंता जाहिर की है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ब्रिटेन के प्रमुख शहर में स्थित चीन के वाणिज्य दूतावास के बाहर बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। ये लोग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का विरोध करने के साथ हांगकांग में लोकतंत्र बहाली की मांग भी कर रहे थे। प्रदर्शन से जुड़े एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक प्रदर्शनकारी को चीन के वाणिज्य दूतावास के अंदर घसीटकर पीटा गया। पिटाई के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया।

 

DX3B3A7QAZNBHLWXAG5PPAIWBM

इस वीडियो फुटेज में एक व्यक्ति को कई लोगों को मैनचेस्टर स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास के गेट से भीतर घसीटते और उसकी पिटाई करते देखा जा सकता है। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने गेट के अंदर जाकर उस व्यक्ति को बाहर निकाला। अब लोग इस वीडियो को शेयर कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस हमले के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस को इस घटना की पूरी जानकारी है और अधिकारियों ने तुरंत स्थिति पर काबू पा लिया। पूरी परिस्थितियों को समझने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है। इस बीच ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस तक यह मामला पहुंच गया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि मैनचेस्टर स्थित चीनी दूतावास के भीतर से एक व्यक्ति पर हुआ हमला अत्यधिक चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है। पुलिस की पूछताछ भी जारी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

 बीएनएम इम्पैक्ट: ‘खेलो इंडिया खेलो’ योजना की राशी की कथित बंदरबांट मामले में जिलाधिकारी सख्त, जाँच का आदेश  (भाग 3) बीएनएम इम्पैक्ट: ‘खेलो इंडिया खेलो’ योजना की राशी की कथित बंदरबांट मामले में जिलाधिकारी सख्त, जाँच का आदेश (भाग 3)
डीईओ संजय कुमार ने कार्यक्रम पदाधिकारी नित्यम कुमार गौरव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार और कल्पना कुमारी की एक टीम...
पताही में आयोजित सारथी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का डीडीसी ने किया उद्घाटन
(भाग 2) खेलो इंडिया खेलो : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना की राशी का हो गया बंदरबांट
सदर अस्पताल विवाद पर डॉ एसएन सिंह का आया पक्ष, कहा सारे आरोप निराधार और मनगढ़ंत
मोतिहारी आयुर्वेदिक कॉलेज में कथित रूप से पदस्थापित प्राचार्य के विरुद्ध जिलाधिकारी ने दिया जांच का आदेश
(भाग 1) शिक्षा विभाग के अवैध व्हाट्सएप ग्रुप से होता है शिक्षकों का शोषण, अधिकारियों के चुप्पी पर सवाल
मोतिहारी में जब्त खूनी एके-47 की कहानी, पुलिस की जुबानी

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER