बीएनएम इम्पैक्ट: शिक्षक सह पत्रकार पर कार्रवाई तय, डीईओ पहुंचे रामगढ़वा

बीएनएम इम्पैक्ट: शिक्षक सह पत्रकार पर कार्रवाई तय, डीईओ पहुंचे रामगढ़वा

पदाधिकारियों की जानकारी में हो रहा था गोरख धंधा, 24 घंटे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देना होगा जवाब

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By RAKESH KUMAR
On
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने रामगढ़वा में सोमवार को एक बैठक करते हुए रेयाज़ आलम को लेकर कई सख्त निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया साथ ही जिला शिक्षा कार्यालय से इस सम्बन्ध में शनिवार को जारी स्पष्टीकरण का जवाब 24 घंटे के अन्दर माँगा है |

सागर सूरज

मोतिहारी : सरकारी सर्विस नियमों को धता बताते हुए शिक्षण और पत्रकारिता दोनों एक साथ करने के मामले में बॉर्डर न्यूज़ मिरर के खबर पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने रामगढ़वा के एक शिक्षक रेयाज़ आलम उर्फ़ लड्डू के विरुद्ध कार्रवाई करने की कवायद शुरू कर दी है |

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

IMG-20230109-WA0212

 

गत शुक्रवार को बॉर्डर न्यूज़ मिरर में खबर प्रकाशन के दुसरे दिन ही यानि शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 46 दिनांक 07 जनवरी, 2023 को रेयाज आलम को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से पांच बिन्दुओं पर जवाब माँगा है | सवालों में रेयाज़ आलम का प्रथम नियोजन किस नियोजन ईकाई द्वारा और कब किया गया ? प्रथम नियोजन किस विद्यालय में हुई थी और उनकी प्रतिनियुक्ति किस विद्यालय में किसके द्वारा और कब से की गयी है ? क्या रेयाज़ आलम दैनिक समाचार पत्र ‘हिंदुस्तान’ में संवाददाता के रूप में भी कार्य करते है ? क्या वे राजनीतिक गतिविधियों में भी संलिफ्त रहते है ?   

   जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने पत्र के माध्यम से बताया है कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि रेयाज़ आलम एक शिक्षक रहते हुए पत्रकारिता एवं राजनीतिक गतिविधियों में संलग्न रहे है, साथ ही पत्रकारिता संरक्षण का लाभ भी उठाते रहे है |

 पुष्टि करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्यनारायण साहू ने कहा है कि ये उनकी जानकारी में है कि रेयाज़ आलम शिक्षक के साथ - साथ पत्रकार भी है | सोमवार को ही जिले की चिट्ठी प्राप्त हुई है, जिसका जवाब भेजा जायेगा |

मामले में संज्ञान के बाद शिक्षक सह पत्रकारों के बीच हडकंप मचा हुआ है, वहीँ रामगढ़वा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद सज्जाद की एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिससे यह प्रमाणित होता है कि रामगढ़वा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अनुमंडल के सभी अधिकारियों के संज्ञान में यह बात है कि रेयाज़ नामक व्यक्ति सरकारी शिक्षक होने के साथ –साथ पत्रकारिता का कार्य भी खुलेआम करता है |

रेयाज़ के शिक्षक होने की बात की जानकारी पहले से होने की बात बीईओ तो मानते ही है, साथ ही वायरल वीडियो में प्रखंड विकास पदाधिकारी की बातों से यह स्पष्ट है कि वे भी जानते है कि रेयाज़ पत्रकार भी है और शिक्षक भी | यानि इन पधाधिकारियों के संरक्षण में एक शिक्षक खुलेआम पत्रकारिता का कार्य ही नहीं करता रहा, बल्कि प्रतिनियुक्ति का लाभ लेते हुए स्कूल में पढ़ाई का कार्य छोड़ दिन भर प्रखंड कार्यालय में जमे रहने के आरोप भी शिक्षक पर लगते रहे है | प्रखंड कार्यालय के सीसीटीवी में भी रेयाज़ की स्कूल समय में प्रखंड में उपस्थिति किसी भी दिन देखी जा सकती है |

हुआ यूँ कि 2022 के जून महीने में ग्रामीणों के आवेदन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जब उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुबे टोला, रामगढ़वा पहुंचे तो उन्हें मालूम चला इस स्कूल का एक शिक्षक रेयाज़ आलम प्रतिनियुक्ति पर दुसरे स्कूल में है | इन बातों को एक ग्रामीण ने कैमरे में कैद कर लिया |

इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी से जब रेयाज़ के बारे में पूछा गया तो वे बैठक में व्यस्त होने कि बात कहते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिए |

IMG_20230108_204646

 

सनद रहे कि ‘बॉर्डर न्यूज़ मिरर’ ने अपने अंग्रेजी ‘एडिशन’ में सरकारी शिक्षक सह पत्रकार रेयाज आलम के प्रतिनियुक्ति एवं खुलेआम पत्रकारिता के प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए अवांच्छित गतिविधियों में संलग्न रहने एवं शिक्षक रहते हुए चुनाव में किसी प्रत्याशी का खुलेआम समर्थन जैसे आरोपों की विस्तृत चर्चा करते हुए एक खबर प्रकाशित की थी | खबर में रक्सौल नगर परिषद् अध्यक्ष प्रत्याशी पूर्णिमा भारती का भी जिक्र किया गया था,जिसमें पूर्णिमा भर्ती ने रेयाज़ पर पीत पत्रकारिता का आरोप प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से लगाया |

 

 

  

 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू
कोटवा में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, एक दर्जन से अधिक घायल
चोरों को पकड़ने गई मोतिहारी पुलिस के चार सदस्य खुद चोरी मे गिरफ्तार
Violent Clash Leads to MGCU Suspension of Five Students
तुरकौलिया मे अतिक्रमणकारियों पर शामत
मोतिहारी मे वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष की गोलीमार हत्या

Epaper

YouTube Channel

मौसम