शराब और पैमानों के बीच शिक्षक कैमरे में कैद, फोटो हुआ वायरल
शिक्षा विभाग सख्त, जिलाधिकारी ने कहा गंभीर मामला, जाँच के बाद होगी सख्त कार्रवाई
सागर सूरज
मोतिहारी : “ग़मों की भीड़ खड़ी है, चलो शराब पी लें, जमाना मुझसे खफ़ा है चलो शराब पी लें, खुलेगा अब्र तो हम भी नमाज पढ़ लेंगे अभी तो काली घटा है चलों शराब पी ले” |
चन्दन दास की यह ग़ज़ल कई मायनों में शिक्षक सह पत्रकार रेयाज आलम पर सटीक बैठती है | सोशल मीडिया पर रेयाज आलम का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमे बताया जा रहा है कि सरकारी शिक्षक अपने साथियों के साथ शराब का सेवन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराब बंदी अभियान में पलीता लगा रहे है |
हालाँकि, बीएनएम शराब की उक्त पार्टी के वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता लेकिन उक्त फोटो जिस रूप में वायरल हो रहा है वैसी स्थिति में शिक्षा विभाग में व्याप्त इस “दारू और मिट” संस्कृति पर सवाल तो उठता ही है | पूर्व में भी एक शिक्षक को मोतिहरी उत्पाद विभाग ने शराब का सेवन किए हुए स्थिति में गिरफ्तार किया व कार्रवाई की थी |
मामला गत सोमवार का बताया जा रहा है, जब “बीएनएम” की ख़बर के बाद एक सम्मानित समाचार पत्र ने रेयाज को अपने अखबार से निकाल बाहर किया | यही नहीं खबर का असर कुछ इस तरह से हुआ कि उक्त अखबार में काम कर रहे तक़रीबन 6-7 शिक्षकों को भी हटा दिया गया |
रेयाज़ के लिए यह हादसा से कम नहीं था, उसपे भी तुर्रा यह कि जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को रेयाज आलम के दवारा शिक्षक और पत्रकार के रूप में कार्य करने, साथ ही राजनीतिक गतिविधियों में संलिफ्ता की जाँच का लिखित आदेश दे दिया |
फिर क्या था स्थानीय लोगो ने बताया कि कार्रवाई के बाद ग़मों के काली घटा में शिक्षक महोदय कुछ इस तरह से घिरते चले गए कि उनको ‘मधुशाला’ याद आने लगा और रामगढ़वा के ही एक राजद नेता के साथ जाम और पैमानों के बीच ‘बीएनएम’ को सोशल मीडिया से लेकर जुवानी रूप में खूब कोसा |
लेकिन दुर्भाग्य शराब पीते फोटो भी वायरल हो गया | जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पुनः एक नया पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नाम जारी किया और “बीएनएम” से बात करते हुए कहा कि वायरल फोटो को हमने देखा है वो कब की और कहा कि है इसकी जाँच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी | शिक्षक पर लगा आरोप गंभीर है |
इधर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा है कि किसी के द्वारा भी शराब का सेवन गंभीर अपराध है | इस मामले में एक सरकारी सेवक पर शराब सेवन का आरोप लग रहा है |
इधर हटाये गए चन्द शिक्षकों को पुनः सगे संबंधियों के नाम पर ख़ास खबरें भेजने एवं विज्ञापनों का कार्य देखने की कवायद पर भी समाचार पत्र पर विचार करने का दबाब बनाया जा रहा है |
About The Author
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments