‘बीएनएम इम्पैक्ट

‘बीएनएम इम्पैक्ट": खबर का हुआ असर, छतौनी थाने का दरोगा हुआ सस्पेंड

एसपी ने कहा आरोपों की हुई जांच तो दरोगा पाया गया दोषी, आईपीएस चंद्रप्रकाश ने समर्पित की जांच रिपोर्ट

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By RAKESH KUMAR
On
पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्रा ने ‘बीएनएम’ से बात करते हुए कहा कि आरोपी दरोगा शाहरुख़ को ससपेंड कर दिया गया है | दरोगा पर अनुसंधान के मामले में लापरवाही सामने आई है | मामले में हमने आरोपों पर जाँच कार्रवाई थी जो सत्य पाई गयी है |

सागर सूरज

IMG-20230119-WA0195

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

मोतिहारी: पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्रा ने छतौनी थाने के भ्रष्टाचार के आरोपी दरोगा शाहरुख़ खान को ससपेंड कर दिया है | शाहरुख़ खान को मोतिहारी पुलिस लाइन में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है |

सुपर कॉप श्री मिश्रा ने यह कार्रवाई दरोगा के विरुद्ध आरोपों की जांच कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सह रक्सौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रप्रकाश के रिपोर्ट के बाद लाइन क्लोज का आदेश जारी कर दिया है |

सनद रहे कि छतौनी थाने में पदस्थापित दरोगा शाहरुख़ खान के भ्रष्टाचार में संलिफ्त रहने एवं मुक़दमे में लाभ पहुँचाने के बदले अवैध वसूली, साथ ही इसके सम्बंधित वायरल वीडियो और अनुसंधानों में लापरवाही को लेकर आरोपों की एक लम्बी फेहरिस्त के साथ बॉर्डर न्यूज़ मिरर ने एक खबर प्रकाशित की थी, नतीजतन एसपी ने तमाम आरोपों की जाँच की जिम्मेवारी एसडीपीओ चंद्रप्रकाश को गत 8 जनवरी को दी थी |

पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्रा ने ‘बीएनएम’ से बात करते हुए कहा कि आरोपी दरोगा शाहरुख़ को ससपेंड कर दिया गया है | दरोगा पर अनुसंधान के मामले में लापरवाही सामने आई है | मामले में हमने आरोपों पर जाँच कार्रवाई थी जो सत्य पाई गयी है |

 

IMG-20230119-WA0223

उल्लेखनीय है कि मोतिहारी के भवानीपुर मुहल्ले के रहने वाले राहुल सिंह ने आरोप लगाया था कि एक रेप के मामले में निर्दोष फंसाये गए एक व्यक्ति को डायरी में लाभ पहुँचाने के बदले दरोगा शाहरुख़ दवारा एक रकम रिश्वत के रूप में ली गयी थी, लेकिन किसी भी तरह की मदत नहीं मिलने पर सम्बंधित व्यक्ति को रुपया वापस करने की नियत से दरोगा द्वारा जब रुपया वापस माँगा गया उसी का वीडियो वायरल हुआ |

IMG_20230108_204646

 

मामले के अनुसंधान डायरी में भी कई तरह की गलतियाँ और लापरवाहियाँ ‘बीएनएम’ अखबार के रि-सुपरविजन कॉलम में दर्शायी गयी थी, जैसे दर्ज प्राथमिकी में पीडिता दवारा सम्बंधित व्यक्ति पर रेप का आरोप नहीं लगाना, मेडिकल में किसी तरह के रेप और फिजिकल असाल्ट की पुष्टि नहीं होना, कोर्ट में भी पीड़िता द्वारा रेप की बात से इनकार करना आदि बातें प्रॉसिक्यूशन, चार्ज-शीट और केस डायरी के हवाले से बताया गया था |

वायरल विडियो में दिख रहा था कि दरोगा से रुपया वापस माँगा जा रहा है, वही दरोगा प्रतिरोध न करते वहाँ से जाते नजर आ रहे है |

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम