मोतिहारी का यह दो व्यक्ति विदेशों में भी सुर्ख़ियों में

मोतिहारी का यह दो व्यक्ति विदेशों में भी सुर्ख़ियों में

राकेश पाण्डेय और ध्रुव कुमार विदेशी समाचार पत्रों में

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By SAGAR SURAJ
On
“चलों बीबीसी” नमक प्रदर्शन बीबीसी के लन्दन स्टूडियो के बाहर संपन्न हुआ, जहाँ ध्रुव कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भारतीय लोग इसका जम कर विरोध किया | विरोध सभा में मैनचेस्टर, बर्मिंघम, ग्लासगो और न्यू कैस्टले के कई संघठन जैसे इंडियन डायस्पोरा यूके, फ्रेंड्स ऑफ़ इंडियन सोसाइटी इंटरनेशनल और हिन्दू फोरम ऑफ़ ब्रिटेन ले सदस्य आदि भी शामिल थे |

सागर सूरज

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण के दो शख्सियत गत दो दिनों से अपने देश से बाहर की गतिविधियों के कारण सुर्ख़ियों में है | जी हाँ, यहाँ  ब्रावो फार्म के चेयर मैंन राकेश पाण्डेय और ब्रिटेन के ग्लासगो के सिटी ऑफ़ ग्लासगो कॉलेज के प्रोफेसर डॉ ध्रुव कुमार की बात कर रहा हूँ | राकेश पाण्डेय जहाँ पूर्वी चंपारण के सरोतर गाँव के रहने वाले है वही ध्रुव कुमार छोड़ादानों के रहने वाले बताये जाते है |

 

IMG-20230131-WA0157

राकेश पाण्डेय ने हेल्थ केयर के क्षेत्र में अबुधाबी की एक बड़ी कंपनी G42 हेल्थ केयर के साथ अपनी कंपनी ब्रावो फार्मा का एक एएमयु हस्ताक्षर किया है, वही दूसरी ओर ग्लासगो में एक आयोजन का नेतृत्व करते हुये प्रो. ध्रुव कुमार ने बीबीसी द्वारा चलाये जा रहे  विवादास्पद डकुमेंट्री को लेकर बीबीसी को उसके घर में ही जम कर लथाड़ा है |

मोतिहारी के इस व्यक्ति के द्वारा ग्लासगो में बीबीसी के सभी कार्यालयों के समक्ष किये गये ज़ोरदार प्रदर्शन और भाषण की चर्चा करने से पहले मै आपको ब्रावो फार्म के चेयरमैंन राकेश पाण्डेय द्वारा अबुधाबी की इस कम्पनी के साथ किये गये करार की चर्चा करना चाहूँगा |

राकेश पाण्डेय ने कहा है कि G42 ब्रावो फार्म के साथ करार करते हुये यह तय किया है कि दोनों ही कम्पनियाँ ओमिक्स की शक्ति को और सुलभ बनाते हुये जीनोमिक्स अनुक्रमण पर काम करेंगी | राकेश पाण्डेय ने कहा यह पार्टनरशिप मानवीय स्वास्थ्य और बेहतर जीवन शैली के क्षेत्र में कार्य करने को दृढ़ संकल्पित है |

इधर भारतीय मूल के विभिन्य संघठनों का नेतृत्व करते हुये प्रो ध्रुव कुमार ने बीबीसी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध चलाये गये कार्यक्रम को फेक न्यूज़ बताते हुये जम कर विरोध दर्ज किया |

IMG-20230203-WA0082 

चलों बीबीसी नमक प्रदर्शन बीबीसी के लन्दन स्टूडियो के बाहर संपन्न हुआ, जहाँ ध्रुव कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भारतीय लोग इसका जम कर विरोध किया | विरोध सभा में मैनचेस्टर, बर्मिंघम, ग्लासगो और न्यू कैस्टले के कई संघठन जैसे इंडियन डायस्पोरा यूके, फ्रेंड्स ऑफ़ इंडियन सोसाइटी इंटरनेशनल और हिन्दू फोरम ऑफ़ ब्रिटेन ले सदस्य आदि भी शामिल थे | प्रदर्शन में सुरेश मंगलागिरी, पुनीत द्विवेदी, डॉ  रिचा सिन्हा,डॉ ममथा वुसिकाला, पूनम प्रजापती और अगस्त्य पाण्डेय आदि शामिल थे |
   Capture 2023-02-03 21.56.48 (1)

 

 

 

 

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER