मोतिहारी सदर अस्पताल में जख्म प्रतिवेदन (Injury Report) के हेर-फेर की गन्दी कहानी

उब कर चिकित्सक मनोज कुमार सिंह ने दिया त्यागपत्र

मोतिहारी सदर अस्पताल में जख्म प्रतिवेदन (Injury Report) के हेर-फेर की गन्दी कहानी
जख्म प्रतिवेदन में हेर- फेर के आरोप तो इस अस्पताल पर लगातार लगते ही रहे है, लेकिन आरोपों से यह स्पष्ट हो गया कि इस खेल में उपाधीक्षक ना केवल सम्मलित है, बल्कि इनके ही नेतृत्व में कर्मचारियों की एक बड़ी टीम भी इस खेल में शामिल है |

 

Read More तीन फुट के योगेंद्र और पूजा फिर करेंगे शादी

सागर सूरज

Read More मध्यान्ह भोजन खाने से 100 से अधिक स्कूल बचे हुए बीमार, उल्टी एवं दस्त से सभी परेशान

मोतिहारी : सदर हॉस्पिटल में पदस्थापित चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सिंह ने कथित रूप से भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे उपाधीक्षक डॉ एसएन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते हुये त्यागपत्र दे दिया है |

Read More पटना के पुलिस के फ्लैट में चल रहा था सेक्स रैकेट

 चिकित्सक के द्वारा दिए गये त्याग पत्र एवं आवेदन में अस्पताल के वरिय अधिकारी सह चिकित्सक पर लगाये गये आरोप ना केवल अस्पताल में खेले जा रहे जख्म प्रतिवेदन और पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के गंदे खेल को उजागर करता है बल्कि गलत कार्य करवाने हेतु कनीय चिकित्सकों को किस तरह प्रताड़ित किया जाता है, इसकी भी कहानी खुल कर सामने आई है |

जख्म प्रतिवेदन में हेर- फेर के आरोप तो इस अस्पताल पर लगातार लगते ही रहे है, लेकिन आरोपों से यह स्पष्ट हो गया कि इस खेल में उपाधीक्षक ना केवल सम्मलित है, बल्कि इनके ही नेतृत्व में कर्मचारियों की एक बड़ी टीम भी इस खेल में सम्मलित है |

आवेदन में डॉ मनोज कुमार ने कहा कि मेडिको लीगल मामले में सम्बंधित चिकित्सक एवं सम्बंधित किरानी के अलावा किसी की भी भागीदारी नहीं होनी चाहिय | लेकिन इसको लीक करवा कर उपाधीक्षक मोटी रकम वसूल वाने का कार्य करते है | नशामुक्ति में अनुबंध पर बहाल चतुर्थवर्गीय कर्मचारी भी पुलिस से पहले जख्म प्रतिवेदन उपाधीक्षक के कहने पर जानकारी लेने आ जाता है | उपाधीक्षक के मन के अनुसार अगर नहीं किया गया तो कनीय चिकित्सकों की नौकरी खा जाने की धमकी भी देते है |

डॉ मनोज ने कहा कि गलत करके नौकरी गंवाने से बेहतर है की त्यागपत्र ही दे दिया जाए और मैंने ऐसा ही किया |

सनद रहे कि डॉ एसएन सिंह इसके अलावा भी कई तरह के आरोपों से घिरे हुये है | आरोप है कि अपनी पुत्र बधू सुनीता कुमारी को चिरैया के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दिनांक 15/12/2022 को यह कहते हुए डॉ एस एन सिंह ने मोतिहारी सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त करवा दिया कि मोतिहारी सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में बेतहासा बढ़ोतरी हुई है |

जबकि आरोप ये है कि अपने पदस्थापना काल से ही डॉ एसएन सिंह ने खुद तीन से अधिक ऑपरेशन ओपीडी में नहीं की | अस्पताल की हालत ये है कि यह रेफरल केंद्र के रूप में आज भी कार्य कर रही है, जबकि करोड़ों रूपये सरकार के आज भी इस अस्पताल पर खर्च हो रहे है |

 उपाधीक्षक खुद और पुत्र बधू भी बिना छुट्टी के नेपाल यात्रा पर चली जाती है और लौटने के बाद उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर भी कर दिया जाता है, जिसके प्रमाण के रूप में उपस्थिति पंजी के ओवर राइटिंग देखा जा सकता है  |

चिरैया के उक्त अस्पताल की हालत ये है कि यहाँ वर्षों से कोई महिला चिकित्सक नहीं थी, डॉ सुनीता कुमारी की पदस्थापना तो हुई लेकिन वे सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर चली गयी | ग्रामीण हरेन्द्र यादव, मलिदवा, चिरैया ने कहा कि डॉ एसएन सिंह अपने पद का दुरुपयोग करते हुए डॉ सुनीता को सदर अस्पताल बुलवा लिया, जबकि सदर अस्पताल में पांच एमएस और आठ डीएनबी छात्र पहले से उपलब्ध है | 

बताया गया कि मोतिहारी सदर अस्पताल बिहार का एकलौता ऐसा अस्पताल है जहाँ छः सर्जन की पदस्थापना होते हुये भी सर्जरी ओपीडी बंद रहती है | सर्जरी के सभी मरीज निजी क्लीनिकों पर भेज दिए जाते है |

IMG-20230224-WA0170
डॉ मनोज कुमार सिंह और डॉ एस एन सिंह

 

डॉ एसएन सिंह को फोन और मैसेज के माध्यम से पक्ष लेने के लिए संपर्क किया गया लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके |

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

घरवाले रील्स नहीं बनाने देने के कारण तीन लड़कियों ने भागने का किया फैसला, वजह जानकर आप भी चौंक जायंगे घरवाले रील्स नहीं बनाने देने के कारण तीन लड़कियों ने भागने का किया फैसला, वजह जानकर आप भी चौंक जायंगे
बेगूसराय जिले के मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के पवड़ा गांव से 31 मई से गायब तीनों नाबालिग छात्राओं को पुलिस...
#love merriage: रात में प्रेमी को प्रेमिका से मिलना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा
#Motihari News: “बीनएम इम्पैक्ट” : कृषि विभाग का अवैध रूप से बहाल लेखपाल प्रशांत चयनमुक्त
#Politics: आनंद मोहन ने भाजपा को दी सुपड़ा समेत साफ करने की चुनौती, दम है तो 24 को चुनाव जीत के बताएं
#Dowry Harassment: दहेज उत्पीड़न के कारण एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत
#Murder in patna: एक दोस्त ने दोस्त की चाकू से गोदकर की निर्मम हत्या
#Odisha Train Accident : 2009 में भी शुक्रवार को ही हादसे का शिकार हुई थी कोरोमंडल एक्सप्रेस, तब कितनी मौतें

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER