
Motihari News : हथियार और अफीम के साथ पूर्वी चंपारण का देवा हुआ गिरफ्तार
पकड़ी दयाल में लूट का प्रयास विफल
सागर सूरज
मोतिहारी : एसपी कन्तेश कुमार मिश्रा (SP Kantesh Kumar Mishra) के नेतृव में जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या एवं लूट कांड में फरार आरोपी अवनीश कुमार सिंह उर्फ़ देवा को हथियार एवं मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया है |
एसपी ने कहा कि अरेराज पुलिस ने यह कार्रवाई उपलब्ध सुचना के आधार पर की है, जिसमे अपराधकर्मी देवा को धर-दबोचा गया है | खबर थी कि देवा अपने अन्य सहयोगियों के साथ अनुमंडल क्षेत्र के पहाड़पुर में एक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जमे हुए है | खबर की संपुष्टि एवं टेक्निकल टीम के ग्रीन सिग्नल के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृव में एक टीम गठित की गयी, जिसमे पहाड़पुर थानाध्यक्ष अभिनव दुबे, दरोगा श्री राम राम, बसंत राम आदि शामिल थे |

बताया गया कि देवा पर पहाड़पुर और पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाने में लूट और हत्या का मामला दर्ज था वही वह पहाडपुर वाली घटना में फरार चल रहा था |
पुलिस ने बताया कि देवा के पास से 340 ग्राम मादक पदार्थ भी जप्त किया गया है, जो देखने में अफीम और चरस प्रतीत होता है, जिसको जाँच हेतु भेजा जायेगा | पूछ- ताछ के क्रम में देवा ने हत्या एवं लूट के मामले में अपनी संलिफ्त्ता स्वीकार किया है | गिरफ्तार आरोपी पहाड़पुर के विसही गाँव निवासी चंदेश्वर सिंह के पुत्र बताया जाता है |

इधर पकड़ीदयाल और मधुबन पुलिस ने ग्रामीणों दवारा लूट का प्रयास करते पकडे गए दो अपराधकर्मी पिपरा थाना क्षेत्र के चकनिया गाँव निवासी संजय सहनी और सकल देव सहनी को देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है | दोनों ही अपराधकर्मियों को ग्रामीणों ने तब पकड़ा जब चार अपराधकर्मी मिलकर डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के खजुरिया गाँव से 80,000 रुपया ट्रक का क़िस्त देने के लिए जा रहे हरिशंकर राय को लूटने का प्रयास किया |

हरिशंकर राय अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ अपने घर मधुबन के जितौरा जा रहे थे इसी बीच यह घटना नरहर पकड़ी पूल के पास घटित हो गयी | घटना के वक्त चिल्लाने पर ग्रामीणों ने चार में से दो को धर दबोचा और मौके पर पहुंची पुलिस को सौप दिया |
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments