
कोरोना वायरस से भारत में दहशत
नए मामलों में 46% उछाल, पिछले 24 घंटे में 4,435 नए COVID-19 मरीज
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,435 नए मामले सामने आए हैं. नए मामले में 46 प्रतिशत का उछाल आया है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट की बात की जाए तो वह 3.38 % हो चुका है. सप्ताहिक पोजिटिविटी रेट की बात करें तो वह 2.79 % है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 23,091 है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.76%है. पिछले 24 घंटे में 2,508 लोग कोरोना से ठीक हुए है. वहीं अबतक रिकवरी की कुल संख्या की बात करें तो वह 4,41,79,712 है.
पॉजिटिविटी रेट
-20 मार्च को सप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट : 0.86% थी. 5 अप्रैल को सप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट : 2.79% है.
वहीं महीने भर पहले दिल्ली के अस्पताल में कोई मरीज़ भर्ती नहीं था. 4 अप्रैल को 96 कोरोना के मरीज़ दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 30 मार्च को 54 मरीज़ हॉस्पिटल में भर्ती थे.
मुंबई में जहां महीने भर पहले 2 मरीज़ अस्पताल में भर्ती थे.वहीं 30 मार्च को कोरोना बढ़कर इनकी तादाद 57 हो गई है. 4 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 91 है.
बता दें कि मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,038 नए मामले सामने आए थे, जिसके साथ ही देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,29,284 हो गई थी.
वहीं दिल्ली में मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक-एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 521 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 27 अगस्त के बाद एक दिन में सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. कोरोना से एक मरीज की मौत भी हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से एक और मरीज की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 26,533 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मरीज की मौत का मुख्य कारण कोविड-19 नहीं था. इस दौरान संक्रमण दर 15.64 % हो गयी है. नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,11,555 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 3,331 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी थी. इससे पहले, दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 293 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 18.53 % रही थी. देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments