प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को पढाई और कमाई पर घेरा

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को पढाई और कमाई पर घेरा

प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By SAGAR SURAJ
On
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर चुनावी रणनीतिकार ने बड़ा हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के पढ़ाई और कमाई पर सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा है कि तेजस्वी यादव जब इतने कम पढ़े लिखे हैं तो उन्हें इतना पैसा कहां से आता है कि प्राइवेट प्लेन में बर्थडे मनाते हैं।

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर चुनावी रणनीतिकार ने बड़ा हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के पढ़ाई और कमाई पर सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा है कि तेजस्वी यादव जब इतने कम पढ़े लिखे हैं तो उन्हें इतना पैसा कहां से आता है कि प्राइवेट प्लेन में बर्थडे मनाते हैं।

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

ead4b3a0-390c-4cb1-a7aa-0990701cc46b

जनसुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर इन दिनों के दौरान सारण जिले के छपरा में हैं। वहीं से उन्होंने अपने एमएलसी उम्मीदवार अफाक अहमद के लिए कैंपेनिंग भी की। अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ लगा रहे हैं प्रशांत किशोर ने एक बार फिर तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया। छपरा में पत्रकारों ने उनसे पूछा कि इतना बड़ा अभियान चलाने के लिए आपके पास पैसा आता है। इस सवाल के बहाने उन्होंने कहा कि मैं तो कुछ काम करता हूं उसका पैसा आता है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव को इतना पैसा कहां से आता है कि उन्हें चार्टर्ड प्लेन में बर्थडे मनाने जैसे भारी-भरकम खर्च के लिए पैसा आता है।

पीके ने तेजस्वी यादव के डिग्री पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा की बिहार के डिप्टी सीएम कितने पढ़े लिखे हैं यह सब जानता है। उन्होंने कभी कोई काम भी नहीं किया। तो फिर इतने अमीर कैसे हो गए कि जांच एजेंसियां पीछे पड़ी हैं।

अपने ऊपर उठाए गए सवाल पर पीके ने कहा कि मैंने राजनीति में आने से पहले कुछ काम किया। पूरे देश को पता है कि मेरा बिजनेस क्या है। उससे जो कमाई होती है उसी से बिहार के बेहतरी के लिए मैं कुछ कर रहा हूं। यह सवाल राजद के नेताओं से पूछा जाना चाहिए कि तेजस्वी यादव को पार्टी चलाने के लिए या आपने खर्च करने के लिए इतना पैसा कहां से आता है।: पहले भी तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर सवाल उठाते रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि लालू यादव का बेटा होने के अलावा तेजस्वी यादव की कोई पहचान नहीं है। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा बालू माफिया कौन है और बालू के अवैध कमाई का करोड़ों रुपया कहां जा रहा है यह सबको पता है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket