जाप नेता अभिजीत सिंह के घर 20 लाख की हुई डकैती
लुटेरों ने पुलिस के सामने से बम बरसाते हुए भाग निकले

शुक्रवार रात मोतिहारी के जाप नेता अभिजीत सिंह के घर से 20 लाख की डकैती हुई| बदमाशों ने उनके बेटे और अभिजीत सिंह पर चाकू और रड से भी हमला किया गया है।यह घटना 15 बदमाशों के द्वारा अंजाम दिया गया है| अभिजीत सिंह और उनके परिवार को बाथरूम में बंधक बनाकर इस घटना को अंजाम दिया है। उनका कहना है कि लुटेरों ने पुलिस के सामने से बम बरसाते हुए भाग निकले पुलिस चाहती तो उन्हें पकड़ सकती थी,पर पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सके। यह मामला घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर का वह गांव का है।
जाप नेता अभिजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात 15 डकैतों ने मेन डोर काटकर घर में प्रवेश किया| इस दौरान 10 डकैत घर के अंदर घुसे और बाकी बाहर खड़े रहे। लुटेरों ने सभी सदस्य को बंधक बना लिया और मारपीट करने लगे।
यह सिलसिला लगभग 2 घंटे तक चला वही डकैतों ने घर में रखे 7 लाख कैश और जेवरात लूट लिए। बदमाशों ने लगभग 20 लाख की संपत्ति लूट ले गए| लूट के बाद डकैतों ने फायरिंग और बमबारी करते हुए फरार हो गए।
क्या कहते हैं एसडीपी
एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि श्रीपुर गाऔब मैं डकैती की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे तो डकैत बम विस्फोट करते हुए भाग खड़े हुए| पुलिस ने डकैतों का पीछा किया पर डकैतों ने अंधेरे का फायदा उठाकर वह फरार हो गए| घटना की जांच की जा रही है जल्दी मामले का खुलासा करेंगे|
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments