मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में मधुमक्खियों से घबराकर युवक ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग,मौके पर ही हुआ युवक का मौत
मधुमक्खियों का आतंक बना युवक का मौत का कारन
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के जिला अस्पताल में आज सोमवार सुबह एक युवक ने मधुमक्खियों के डर से तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी| छलांग लगाने के बाद युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि युवक सुबह-सुबह अपनी पत्नी को प्रसव कराने के लिए अस्पताल लाया था| तभी अचानक सुबह सुबह से भगदड़ मच गई भगदड़ का कारण वहां पर मधुमक्खियां बनी| मधुमक्खियों के डर से सचिन ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी|
जैसे ही इस घटना के बारे में पुलिस को पता चला| पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के रामपुर गांव निवासी सचिन अपनी पत्नी का प्रसव कराने के लिए जिला अस्पताल लाया था| जहां तीसरी मंजिल पर जिला अस्पताल के प्रस्तुति वार्ड है। मधुमक्खियों ने रविवार रात घर आतंक मचाया| सुबह करीब 4:00 बजे होते-होते मधुमक्खियों ने अस्पताल में उपस्थित मरीज एवं उनके परिजनों पर हमला कर दिया| इस कारण से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई| इसी दौरान अपने आप को मधुमक्खियों से बचाने के लिए आनन-फानन में सचिन ने तीसरी मंजिल से नीचे खुदा|
Comments