Bihar Encounter: मोतिहारी में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, कई राउंड फायरिंग

Bihar Encounter: मोतिहारी में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, कई राउंड फायरिंग

चार अपराधियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By SAGAR SURAJ
On
मोतिहारी में अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुआ है। दोनो तरफ से दर्जन गोली चलीं है। जिसमे चार अपराधी घायल हुए है। जिन्हे पास के ही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा प्रथम उपचार किया जा रहा है

IMG_20230508_224432

Read More Sex scandal resurfaces behind MGCU walls, Began haunting Varsity Management

Motihari : मोतिहारी में अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुआ है। दोनो तरफ से दर्जन गोली चलीं है। जिसमे चार अपराधी घायल हुए है। जिन्हे पास के ही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा प्रथम उपचार किया जा  रहा है।
 घटना मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के बारा चकिया गांव के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चकिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं। जो आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) लूट कांड में शामिल था, सूचना के बाद पुलिस पहुंची इस दौरान अपराधियों ने पुलिस को आता देख उन पर फायरिंग शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें 4 अपराधियों को गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया, घायल सभी अपराधियों को इलाज के लिए चकिया रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

SAVE_20230508_225113
घटना की सूचना मिलने के बाद मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि चकिया बैंक लूट कांड के कुछ अपराधी चकिया में इकट्ठा हुए हैं। जिसके बाद छापेमारी की गई ।जहां जवाबी कार्रवाई में दोनों तरफ से कई राउंड गोली चलने की बात सामने आई है। जिसमें चारों अपराधी को गोली लगी है।सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। यह सब लूट कांड था।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम