
Bihar Encounter: मोतिहारी में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, कई राउंड फायरिंग
चार अपराधियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना
Motihari : मोतिहारी में अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुआ है। दोनो तरफ से दर्जन गोली चलीं है। जिसमे चार अपराधी घायल हुए है। जिन्हे पास के ही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा प्रथम उपचार किया जा रहा है।
घटना मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के बारा चकिया गांव के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चकिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं। जो आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) लूट कांड में शामिल था, सूचना के बाद पुलिस पहुंची इस दौरान अपराधियों ने पुलिस को आता देख उन पर फायरिंग शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें 4 अपराधियों को गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया, घायल सभी अपराधियों को इलाज के लिए चकिया रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि चकिया बैंक लूट कांड के कुछ अपराधी चकिया में इकट्ठा हुए हैं। जिसके बाद छापेमारी की गई ।जहां जवाबी कार्रवाई में दोनों तरफ से कई राउंड गोली चलने की बात सामने आई है। जिसमें चारों अपराधी को गोली लगी है।सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। यह सब लूट कांड था।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments