
तुर्कोलिया धर्मांतरण मामले में पुलिस प्रशासन शख्त, ग्रामीण भी प्रीति के साथ (देखे विडियो)
माँ सहित पांच अभियुकतो में चार गिरफ्तार, पति तालीफ़ राजा फरार

मोतिहारी।जिले के तुरकौलिया थाना से एक धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। वही बताया जा रहा है कि पीड़िता यूपी की एक छात्रा है। हिन्दू छात्रा को बहला पुसला कर दुबई ले जाने एवं धर्मांतरण कर शादी करने फिर जेवर और कैश लेकर घर भाग आने और दूसरी शादी करने के बाद पीड़ित उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की लड़की प्रीति कुमारी का इंसाफ के लिए लड़के के दरवाजे पर धरना पर बैठने के बाद न केवल पुरे बेल्वतिया गावं के लोग लड़की के साथ खड़े दिख रहे है, बल्कि पुलिस प्रशासन भी काफी अक्रमक दिख रही है| दर्ज प्राथमिकी में आरोपित पांच लोगो में माँ सहित चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| जबकि पति तालीफ़ राजा अबतक फरार है| मामला तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बेलवतिया गांव का है। वहीं लड़का का नाम तालीफ़ रजा उर्फ़ माशुम रजा पिता, परवेज राजा बताया जा रहा है। मामले को लेकर ग्रामीणों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है। मामले में लड़की दरवाजे पर ही जान देने की बात कह रही है। वहीं युवक छात्रा को झांसे देकर दुबई ले गया जहां उसे धर्म परिवर्तन करके उससे शादी रचाई।
शादी के अब लगभग 2 साल हो चुके हैं। 2 साल तक उन दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन तभी अचानक युवक छात्रा बनी पत्नी से उसके सारे रुपए एवं जेवरात लेकर फरार हो गया था। फरार होने के बाद युवक की पत्नी अपने पति को खोजते हुए अपने पति के घर तुरकौलिया तक आ पहुंची। तुरकौलिया पहुंचने के बाद छात्रा अपने पति के दरवाजे के बाहर दर्जनों ग्रामीणों के साथ बैठी है| जब पति को दरवाजा खोलने को कहा जा रहा है, तो पति उसके दरवाजा खोलने से इंकार कर रहा था।
यह मामला तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बेलवतिया गांव का है। वहीं लड़का का नाम तालीफ़ रजा उर्फ़ माशुम रजा पिता परवेज राजा बताया जा रहा है। मामले को लेकर ग्रामीणों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है। मामले में लड़की दरवाजे पर ही जान देने की बात कह रही है।
अब इस मामले में पीड़िता ने तुरकौलिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है| गिरफ्तार परिजनों में तालिक रजा के दो भाई व पिता है शामिल।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments