
सावधान: अपने बच्चों को ना खिलाए यह चॉकलेट, ब्रिटेन में मिला है बैक्टीरिया
ब्रिटेन द्वारा कैडबरी चॉकलेट को सारे दुकानों से मंगाया जा रहा है वापिस
हाल ही में ब्रिटेन से एक बहुत ही आश्चर्यजनक खबर आ रही है| पता चला है कि ब्रिटेन के सारे दुकानों से कैडबरी का चॉकलेट कंपनी वापस अपने फैक्ट्री में मंगा रही है| पता चला है कि कैडबरी चॉकलेट समेत कुछ फूड आइटम में लैसटीरिया नामक बैक्टीरिया मिली है| जिसके कारण कैडबरी ने यह कदम उठाया है।
पिछले कुछ दिनों से ब्रिटेन में लैसटीरिया बैक्टीरिया के कारण बहुत सारे व्यक्ति एवं बच्चे परेशानी में दिखे हैं| बाद में पता चला कि यह बैक्टीरिया food consumption के द्वारा मनुष्य के शरीर के अंदर आ रहा है| कुछ रिसर्च के बाद पता चला कि हाल फिलहाल में कुछ ऐसे फूड आइटम को चिन्हित किया गया, जिसमें लैसटीरिया बैक्टीरिया पाया गया था।
कुछ रिसर्च के बाद जब कैडबरी को पता चला कि उनके फूड आइटम में भी लैसटीरिया बैक्टीरिया है, तो उन्होंने एक आर्डर जारी कर लिखा कि पिछले कुछ दिनों की सारी चॉकलेट कंपनी को वापस कर दिया जाए।
25 मार्च को पहले व्यक्ति की मौत हुई थी| जब मौत की पीछे का कारण बताया गया तो पता चला कि उस व्यक्ति की मौत लैसटीरिया बैक्टीरिया के कारण ही हुआ है| 30 मार्च को कैडबरी द्वारा एक आर्डर जारी कर कहां की उन के जितने भी आइटम है सारे आइटम्स को लौटा दिया जाए| लैसटीरिया बैक्टीरिया के कारण लिस्टेरियोसिस बीमारी होता है
लिस्टेरियोसिस के लक्षण
लिस्टेरियोसिस के कारण आपका ऑर्गन फैलियर, ब्रेन हेमरेज या स्पाइनल कॉर्ड में क्षति पहुंच सकता है| इस के कुछ प्रमुख लक्षण इस प्रकार है आपको हल्की-हल्की बुखार, ठंडी, सर दर्द ,पेट खराब, डायरिया, उल्टी आना आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments