आनंद मोहन ने मेरी हत्या के लिए सुपारी दिया है पूर्व आईपीएस अमिताभ दास का बड़ा बयान

आनंद मोहन ने मेरी हत्या के लिए सुपारी दिया है पूर्व आईपीएस अमिताभ दास का बड़ा बयान

अमिताभ दास ने सबसे सबसे पहले आनंद मोहन के रिहाई के खिलाफ किया था विरोध

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने उन पर एक बहुत ही बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आनंद मोहन ने मेरी हत्या के लिए अपने गुरगे को सुपारी दे दी है| उसने कहा है कि अमिताभ दास को भी जी कृष्नैया के पास पहुंचा दो

amitav

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

रिहाई के बाद से ही बाहुबली नेता आनंद मोहन सुर्खियों में बने रहते हैं| हाल ही में पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने उन पर एक बहुत ही बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आनंद मोहन ने मेरी हत्या के लिए अपने गुरगे को सुपारी दे दी है| उसने कहा है कि अमिताभ दास को भी जी कृष्नैया के पास पहुंचा दो।

अमिताभ दास बिहार के कई जिलों में अपना सर्विस दे चुके हैं| वह बिहार के कई प्रतिष्ठित पदों पर काम कर चुके हैं| उन्हें अपने गुप्त सूत्रों  से पता चला की वह आनंद मोहन के हिटलिस्ट में आ चुके हैं| अमिताभ दास आगे बताते हैं कि आनंद मोहन के हिट लिस्ट में आना मतलब है की अब मेरे उपर कभी भी मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।

aanand mohan

रिहाई के विरोध में पहली आवाज बने थे अमिताभ दास

बाहुबली नेता आनंद मोहन के रिहाई के बाद पहला विरोध करने वाला व्यक्ति अमिताभ दासी थे| इन्होंने विरोध कर - कर के इस मुद्दे को एक राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया था। आनंद मोहन के रिहाई के खिलाफ इन्होंने खुद जाकर रिहाई के खिलाफ याचिका दर्ज कराई थी|

पूर्व आईपीएस ने ही जी कृष्नैया की पत्नी को आनंद मोहन के रिहाई के खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार करवाया था। आनंद मोहन के खिलाफ आवाज उठाने के कारण उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जान से मारने का खतरा बढ़ चुका है।

विश्वसनीय सूत्रों से चला पता

पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने बिहार के कई जिलों में एसपी एवं अन्य पदों पर तैनात रह चुके हैं| उन्होंने बिहार में 25 साल तक सेवा किए हैं| इसलिए उन्हें कई विश्वसनीय सूत्र है| सूत्र के हवाले से यह उन्हें पता चला कि आनंद मोहन ने उन्हें जान से मारने के लिए अपने गुर्गे को एक बहुत बड़ा कार्य सौंपा है| जान से मारने की साजिश में दास ने बताया कि इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल है।

घर से निकलना हो चुका है कम

अमित दास ने आगे बात करते हुए कहा कि पुलिस की जांच में भी यह बात पुष्टि हो चुकी थी कि मेरे ऊपर जान से मारने की साजिश रची जा रही है| इसके बाद भी मेरे बॉडीगार्ड्स को हटा लिया गया है| अब वह आगे बता रहे हैं कि वह अब खुद ही सावधानी बरत रहे हैं| दस ने कहां की अपनी सुरक्षा के लिए वह एक ऑनलाइन बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदने की तैयारी में है।

बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें हवाई एवं जेड प्लस सिक्योरिटी दी जाती है जिन्हें कोई भी जान का खतरा नहीं है लेकिन मेरे जान पर खतरा होने के बावजूद भी मुझे कोई सिक्योरिटी नहीं दी जा रही है इसीलिए मैं अपना जिम्मेदारी खुद उठा रहा हूं आगे बात करते हुए वह बता रहे हैं कि अगर आनंद मोहन को लगता है कि अगर कोई भी धमकी के बाद मैं डर जाऊंगा तो यह होने वाला नहीं है मैं हमेशा से ही माफिया के खिलाफ आवाज उठाता आ रहा हूं और उठाते रहूंगा मैंने अपने पूरे कैरियर में लोहा लिया है और अभी लोहा लेता रहूंगा|

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket