
पूर्वी चंपारण अंडर-19 क्रिकेट टीम की लगातार दूसरी जीत
पश्चिम चंपारण अंडर-19 क्रिकेट टीम को 38 रनों से हराया
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षण में सोनपुर रेलवे स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-19 वेस्टर्न जोन में पूर्वी चंपारण ने पश्चिम चंपारण की अंडर-19 टीम को 38 रनों से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी अंडर-19 पूर्वी चंपारण की टीम ने निर्धारित 45 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 201 रनों का ही साधारण स्कोर खड़ा कर सकी। पूर्वी चंपारण टीम की ओर से बल्लेबाजी में वरुण ने 49 रन बनाए। वही बाकी अन्य बल्लेबाज विवेक 32 रन, मनीष सहाय 31 रन, रितेश पासवान 18 रन, अमन मिश्रा, सोलन वसीम 15 रन, और शिवम ने 11 रनों की मामूली पारियां खेली। वही पश्चिम चंपारण के गेंदबाज दिनेश ने 3 विकेट लिया| जबकि आयुष ने 2 व कुंदन को एक विकेट मिला| पूर्वी चंपारण के दो बल्लेबाज रन आउट हुए|
201 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिम चंपारण की टीम 40.5 ओवर में ही अपनी 10 विकेट खोकर मात्र 163 रनों की मामूली स्कोर पर सिमट गई| पश्चिम चंपारण की टीम की ओर से बल्लेबाजी में आकाश ने 59 रन और आयुष ने 50 रनों की पारी खेली| लेकिन अपनी टीम को जिताने में नाकाम रहे| पूर्वी चंपारण टीम के गेंदबाज वरुण और उत्तम ने दो-दो विकेट झटके| जबकि आशुतोष नितेश हुआ अमन को एक-एक विकेट मिला| पश्चिम चंपारण के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए|
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments