दहेज में एलईडी टीवी नहीं देने पर ससुराल वालों ने नवविवाहित युवती की ली जान

शादी के 2 महीने बाद लड़की की मौत, मोतिहारी में फंदे से लटकी मिली शव

दहेज में एलईडी टीवी नहीं देने पर ससुराल वालों ने नवविवाहित युवती की ली जान
बीते रविवार मोतिहारी में एक लड़की की संदिग्ध हालत में लाश मिली है| वही मृतक की भाई का आरोप है कि दहेज में एलइडी टीवी नहीं देने के चलते उनके बहन के साथ ससुराल में अभद्र व्यवहार के साथ मारपीट करते थे| घर पर बात भी नहीं करने देते थे| मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके ससुराल के लोग ने ही हत्या की है

2

Read More कैडेटों ने चांदमारी में की फायरिंग

बीते रविवार मोतिहारी में एक लड़की की संदिग्ध हालत में लाश मिली है| वही मृतक की भाई का आरोप है कि दहेज में एलइडी टीवी नहीं देने के चलते उनके बहन के साथ ससुराल में अभद्र व्यवहार के साथ मारपीट करते थे| घर पर बात भी नहीं करने देते थे| मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके ससुराल के लोग ने ही हत्या की है| घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गढ़वा जिले की है| घटना के बाद ससुराल वाले फरार हैं|

Read More तीन फुट के योगेंद्र और पूजा फिर करेंगे शादी

3 महीने पहले हुई थी शादी

Read More Motihari: मोतिहारी में इंसानियत फिर शर्मसार, 4 साल की बच्ची के साथ रेप

घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने नव विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी के सदर अस्पताल में भेज दिया। मृतक की पहचान प्रीति कुमारी उम्र 22 साल राजेपुर थाना क्षेत्र के निवासी योगेंद्र बैठा की पुत्री के रूप में हुआ है| प्रीति कुमारी की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोडवा निवासी प्रभु बैठा के 24 साल के बेटे मुन्ना कुमार से 24 फरवरी 2023 को थी| जबकि मृतिका के परिजनों ने बताया कि शादी के वक्त लड़के की तरफ से दहेज के काफी ज्यादा डिमांड थी, जो उन्हें दिया भी गया था|

1

एलइडी टीवी नहीं मिला तो ले ली जान

प्रीति की शादी हो जाने के कुछ दिन बाद से उनके ससुराल वाले अब एलइडी टीवी की डिमांड करने लगी| शादी में ज्यादा कर्ज हो जाने के कारण फिलहाल प्रीति के घर वाले एलइडी टीवी देने में असमर्थ थे| एलइडी टीवी को एक बहाना बनाकर प्रीति के साथ रोज अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की जाने लगे| जब ससुराल वाले को इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने प्रीति से फोन छीन लिया और उनके अपने घर वाले से भी फोन पर बात करना मुश्किल कर दिया| जब उनके परिवार वाले लोगों से फोन पर बात करती थी, तो बात नहीं करने दिया जाता था|

प्रीति कुमारी के भाई ने बताया कि रविवार को सूचना आया कि मेरी बहन की मौत हो गई है| उसे फांसी के फंदे पर लटका कर उसे मार दिया गया| जब तक हम लोग अपने बहन के घर आते तब तक पुलिस वहां पर पहुंच चुकी थी| पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर वाले सभी फरार हो गए थे|

मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक नवविवाहिता का फंदे से घर में लटका हुआ शव पड़ा है| हम लोगों ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है|

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

घरवाले रील्स नहीं बनाने देने के कारण तीन लड़कियों ने भागने का किया फैसला, वजह जानकर आप भी चौंक जायंगे घरवाले रील्स नहीं बनाने देने के कारण तीन लड़कियों ने भागने का किया फैसला, वजह जानकर आप भी चौंक जायंगे
बेगूसराय जिले के मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के पवड़ा गांव से 31 मई से गायब तीनों नाबालिग छात्राओं को पुलिस...
#love merriage: रात में प्रेमी को प्रेमिका से मिलना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा
#Motihari News: “बीनएम इम्पैक्ट” : कृषि विभाग का अवैध रूप से बहाल लेखपाल प्रशांत चयनमुक्त
#Politics: आनंद मोहन ने भाजपा को दी सुपड़ा समेत साफ करने की चुनौती, दम है तो 24 को चुनाव जीत के बताएं
#Dowry Harassment: दहेज उत्पीड़न के कारण एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत
#Murder in patna: एक दोस्त ने दोस्त की चाकू से गोदकर की निर्मम हत्या
#Odisha Train Accident : 2009 में भी शुक्रवार को ही हादसे का शिकार हुई थी कोरोमंडल एक्सप्रेस, तब कितनी मौतें

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER