
Motihari: पड़ोसी युवक ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म
पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर
घटना राजेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है| जहां एक पड़ोस में रह रहे युवक ने बच्ची को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के माने अपने पड़ोसी नौशाद अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
पीड़िता की मां ने बताया कि रविवार शाम जब 12 वर्षीय बच्ची सरसों के तेल के लिए किराना दुकान पर गया| उसी टाइम घात लगाकर पहले से बैठे आरोपी नौशाद अंसारी ने बच्ची को बहला-फुसलाकर मक्के के खेत में ले गया| खेत में ले जाने के बाद दुपट्टे से बच्ची के मुंह को बांध दिया और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया| दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने बच्चे को डराया धमकाया और बोले कि अगर इस घटना के बारे में तुम किसी को बताती हो तो मैं तुम्हारे चाचा और पिता को जान से मार दूंगा।
पीड़िता नाबालिक बच्ची घर आकर इस घटना के बारे में सबसे पहले अपने मां को जानकारी दी| इस जानकारी के बाद परिजनों ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दे दिए| पुलिस के आने से पहले ही ग्रामीणों ने अभियुक्त नौशाद अंसारी को बहला-फुसलाकर गांव में ही रखा था| आरोपी नौशाद अंसारी भागने के फिराक में था।
पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित पर पोक्सो एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments