Motihari Crime: आपसी रंजिस के कारन मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या ,खेत में मिली लाश
दोस्त के साथ जाने की बात कह कर निकला था घर से
मोतिहारी में युवक के गले में गोली मारकर हत्या कर दी गई| मृतक का शव घर से लगभग ढाई किलो मीटर दूर खेत में पड़ा मिला। घटना तुरकौलिया थाना के भेलवा राय बोधी माई मंदिर के पास की है| मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने युवक का शव खेत में पड़ा देखा तो इसकी सूचना परिजनों के पास भेज दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर आकर युवक की पहचान की|
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस वालों ने शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई में जुट गई| वहीं मृतक की पहचान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के नरियारा गांव निवासी लाल बहादुर शाह के 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई।
मृतक अमित कुमार के चाचा विजय शाह ने बताया कि अमित घर पर ही रह कर अपने घर का काम देखा करता था| सोमवार के दिन भी वह घर पर ही था| शाम के समय उनसे मिलने कुछ दोस्त घर पर आए थे| जब मैं उसे बाहर जाता देखा तो पूछा कि तुम कहां जा रहे हो तो बोला कि दोस्त के साथ जा रहा हूं थोड़ी देर में वापस आ जाऊंगा| उसके बाद अमित कुमार घर वापस नहीं आया। जब देर रात तक मृतक घर वापस नहीं आया तो इधर घर वाले परेशान हो गए थे और उसको कई बार फोन किया लेकिन मृतक का मोबाइल बंद आ रहा था।
सुबह-सुबह कुछ भीलवाड़ा के ग्रामीण ने मृतक के घर फोन करके बताया कि आपके भतीजे का शव खेत में पड़ा हुआ है| जिसके बाद घटना की सूचना तुरकौलिया पुलिस को दे दी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई|
सदर एसडीपीओ राज ने कहा कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देना का मामला हुआ है| हत्या के पीछे की वजह आपसी बटवारा बताया जा रहा है| जल्दी इसका खुलासा कर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments